ADHD Symptoms : क्या है अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD), जानिए इसके कारण और लक्षण ?
ADHD Symptoms : अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर यानी की ADHD यह एक तरह का मेंटल डिसऑर्डर है जो बच्चे के दिमाग और नर्वस सिस्टम के डेवलपमेंट को बुरी तरह से प्रभावित करता है। हालही में की गई एक स्टडी के अनुसार भारत में तकरीबन 1.6% से 12.2 % प्रतिशत तक बच्चों में ADHD की समस्या होती है।
अगर कोई बच्चा जल्दी किसी से बात नहीं कर पा रहा है या किसी भी चीज़ पढ़ाई चाहे खेल में एकाग्र नहीं हो पा रहा है अपनी ही बातों को लेकर कंफ्यूज रहता है तो उसे कम दिमाग वाला समझने की गलती ना करें यह एक गंभीर बीमारी का लक्षण है। इस डिसऑर्डर से ज्यादातर बच्चे ग्रसित होते हैं लेकिन कभी-कभी एडल्ट लोग में भी यह समस्या देखी जाती है जिससे एडल्ट डिसऑर्डर कहा जाता है।
ADHD Symptoms : जेनेटिक यानी अनुवांशिक अगर परिवार में पहले किसी को अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी की समस्या है तो बच्चे को होना लाजमी है। इसके अलावा दिमागी चोट, जन्म के बाद मतिस्क का ठीक से विकास ना हो पाना, बच्चे को मिर्गी के दौरे आना यह सब कारण है ADHD के।
जिस किसी बच्चे को अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी है उसका इलाज यह है कि उस बच्चों से लगातार बातचीत करें, टॉकिंग थेरेपी दिलाए, उनकी रेगुलर एक्टिविटीज पर फोकस करें, उनकी पसंद की तारीफ करें और बच्चे की काउंसलिंग कराए।
क्या लक्षण है ADHD के ?
1. किसी चीज पर फोक्स करने मे परेशानी
2. एक जगह बैठने मे समस्या होना
3. आसानी से व्याकुल होना
4. बार-बार मूड का बदलना
5. ध्यान केंद्रित न कर पाना
6. अक्सर कंफ्यूज रहना
7. कोई भी बात तुरंत भूलना
इसे भी पढ़ें : Health Tips : स्वस्थ रहने के लिए पूरी नींद है आवश्यक