Mahadev App: छतीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान महादेव ऐप से जुड़े मामले में तत्कालीन सीएम भुपेश बघेल (Bhupesh Bagghel) पर विपक्ष कई सवाल खड़े कर रही थी, तब सीएम भुपेश बघेल ने विपक्ष का आरोप कह कर टाल दिया था। अब खबरों की मानें तो बहुचर्चित महादेव सट्टा ऐप मामले में छतीसगढ़ के पूर्व सीएम बूपेश बघेल पर FIR दर्ज हुई है। दर्ज FIR में मुख्यधारा 120बी, 34, 406 ,420, 467 समेत कई अन्य धारा शामिल है।

क्या है महादेव बेटिंग ऐप?
महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev App) ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया एक ऐप है। इस पर लॉगइन करने वाले यूजर चांस गेम्स, ,पोकर, कार्ड गेम्स जैसे लाइव गेम खेलते थे। वहीं इस ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों में सट्टेबाजी भी की जाती है। इसके अलावा चुनावों में इसी ऐप से अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी। अवैध सट्टे के नटवर्क के जरिए पूरे देश में महादेव बेटिंग ऐप का जाल तेजी से फैला। जिसमें सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले।
कब और क्यों की गईMahadev App की शुरुआत?
साल 2019 में इस ऐप की शुरुआत सौरभ चंद्राकर नाम के एक शख्स ने की थी।जो की जूस की दुकान चलाते थे। बाद में इनकी मुलाकात रवि उप्पल से हुई, जो की पेशे से इंजीनियर थे। कुछ समय बाद दोनों दोस्त दुबई चला गया और वहीं इन्होंने मिलकर महादेव बुक ऑनलाइन के नाम से एक बेटिंग वेबसाइट और ऐप बनाया।
कैसे मशहूर हुआ यह ऐप?
इस ऐप का इस्तेमाल चुनाव से लेकर क्रिकेट तक में सट्टा लगाने के लिए किया जाने लगा।वहीं महादेव ऐप (Mahadev App) ने रफ्तार पकड़नी शुरू की कोरोना महामारी के दौरान जब IPL का आयोजन बिना दर्शक के साल 2021 में हुआ तब महादेव ऐप के जरिए लगभग 2 हजार करोड़ से ज्यादा की सट्टेबाजी हुई थी।
नेताओं सहित बॉलीवुड स्टार भी जुड़े हैं महादेव ऐप मामलों में
आरोप है कि इस ऐप को रणबीर कपूर भी प्रमोट कर रहे थे।वहीं इस मामले में रणबीर के अलावा हिना खान, हुमा कुरैशी,कपिल शर्मा, सनी लियोनी, समेत 14 सेलिब्रिटी को समन भेजा गया था। इन सभी सेलेब्स पर हवाला के जरिए पैसे लेने का आरोप है। ईडी ने इस मामले की जांच करते हुए साल 2023 के अगस्त महीने में छत्तीसगढ़ (Chattishgarh) पुलिस के एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर को गिरफ्तार किया था। वहीं बिजनेसमैन अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी द्वारा हवाला के जरिए विदेश से पैसा भेजा गया था। इन दोनों ही व्यापारियों (Bussinessman) का कनेक्शन महादेव बुक ऐप से था।
इसे भी पढ़ें https://khabarconnection.com/1270/




