CAA Notification : मानवता के विजय का शंखनाद, CAA लागु, प्रताडित सरणार्थी बनेगे भारतीय
(हमारे सनातनी विचारधारा के तहत हमारे पड़ोसी देशों से आए अल्पसंख्यक सरणार्थियो को भारत अब कानूनी तौर पर पूरी तरह अपनाने की राह पर चल पड़ा है। जिसका जीता जागता परिणाम है- CAA)
CAA Notification : CAA, जिसके तहत हमारे तीन पड़ोसी देश- बांग्लादेश पाकिस्तान अफ़गानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले यहां आए लोगों ही
पात्र होगे या CAA की पात्रता के अधिकारी होंगे। इसमें हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बुद्ध, ईसाई समुदाय के शरठार्थियो को नागरिकता देने का विकल्प है।
गृहमंत्री अमित शाह ने इसके लिए फॉर्म भी जारी कर दिया है। भाजपा ने कहा कि हमने जो बोला सो किया हमने 2019 के लोक चुनाव से पहले घोषणा पत्र में CAA लागू करने का वादा किया था।
कांग्रेस महासचिव जयराम ने कहा दिसंबर 2019 में संसद से पारित CAA के नियमो को अधिसूचित करने मे 4 साल 3 महीने लग गए। विपक्षी पार्टियो ने CAA लागू करने की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए।
इसके लिए कौन से दस्तावेज दिखाने होगे ?
CAA Notification : सबसे पहले यह साबित करना होगा कि वह पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान के निवासी हैं इसके लिए वहां के पासपोर्ट, जन्म
प्रमाण पत्र , वहा के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, वहा की सरकार की तरफ से जारी किए गए किसी भी तरह के प्रमाण पत्र या लाइसेस, जमीन के दस्तावेज मे से कुछ भी दिखाना पडेगा।
भारत मे पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ) या विदेशी पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ) की तरफ जारी किए जाने वाले कागज भी बतौर प्रमाण जमा कर सकते है। इसके साथ ही जनगणना के समय दी जाने वाली पर्ची भी प्रमाण मानी जाएगी।
आवेदक भारत सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, कोर्ट की तरफ से जारी कोई कागज, जमीनी दस्तावेज, पैन कार्ड, बैंक और पोस्ट ऑफिस के दस्तावेज, बिजली और पानी का बिल, स्कूल और कॉलेज के दस्तावेज और विवाह प्रमाण पत्र समेत कई दस्तावेजों को दिखाकर भी नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CAA कैसे काम करेगा ? आवेदन कैसे देना होगा ?
CAA Notification : ऑनलाइन आवेदन होगे। अधिकारप्राप्त समिति इस पर फैसला लेगी। इसके प्रमुख डायरेक्टर (सेसस ऑपरेशंस ) होगे। 7 अन्य सदस्य भी होगे। इसमे CBI, फॉरेन रीजनल रडिस्टेशन ऑफिस, पोस्ट ऑफिस और राज्य सूचना अधिकारी शामिल होगे।
इसे भी पढ़ें : मध्य प्रदेश बीजेपी इस मुद्दे पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव! क्या है कांग्रेस की हालत, जानिए…
1 thought on “CAA Notification : मानवता के विजय का शंखनाद, CAA लागु, प्रताडित सरणार्थी बनेगे भारतीय”
The article is very clarifying..