Dolly Chaiwala: देश के युवाओं में स्टार्टअप शुरू करने की होड़ मची हुई है। इसी कड़ी में अब चाय की दुकानों को स्टार्टअप का नाम देकर खूब खोला जा रहा है। हालांकि, ऐसे कई युवा चाय की दुकानें खोलकर पैसा और नाम दोनों कमा रहे हैं। नागपुर का एक डॉली चाय वाला (Dolly Chaiwala) इन दिनों सुर्खियों में है। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स उनकी चाय की दुकान पर चाय पीने आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
देश के सबसे अमीर लोगों में से एक बिल गेट्स इन दिनों अपने भारत दौरे को लेकर सुर्खियों में हैं। भारत के विभिन्न भागों की यात्रा करके जीवन का आनंद उठा रहा हूँ। बिल गेट्स (Bill Gates) नागपुर में डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) की दुकान पर पहुंचे। वहां जाकर उन्होंने वन चाय प्लीज’ कहकर डॉली चायवाली से चाय मांगी। इस वीडियो को विल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। बिल गेट्स का ये अंदाज देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। बिल गेट्स का कहना है कि भारत में आपको नयापन देखने को मिलता है।
कौन हैं डॉली चायवाला?
डॉली चाय वाला (Dolly Chaiwala) की दुकान नागपुर के सदर इलाके में वीसीए स्टेडियम के पास है। वह अपने अनोखे अंदाज के लिए देशभर में जाने जाते हैं। डॉली चायवाला की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा है। इनका चाय बनाने का तरीका और उसका एक्सप्रेशन अलग होता है, जो लोगों को पसंद आता है। डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) की चाय पीने के लिए सिर्फ नागपुर से ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग शहरों से भी लोग आते हैं। अब बिल गेट्स के चाय की दुकान पर जाने के बाद इस चायवाले की खूब तारीफ हो रही है।
इसे भी पढ़ें https://khabarconnection.com/1087/
