CG News: रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला, 15,000 से अधिक रिक्त पदों पर सीधी भर्ती
CG News: 29 जनवरी से राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है, इस मेले में 15,000 से अधिक रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों को सीधी भर्ती का मौका मिलेगा, इस बार पहली बार प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर एडमिट कार्ड के जरिए प्रवेश सुनिश्चित किया गया है, जिससे मेले में डिजिटल और व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित होगी.
एडमिट कार्ड से मिलेगी एंट्री
रोजगार विभाग ने सभी पंजीकृत आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किया है,
• उम्मीदवार ई-रोजगार पोर्टल या ऐप पर अपनी योग्यता और पसंदीदा कंपनी का चयन कर सकते हैं,
• उन्हें इंटरव्यू का दिन, समय और कक्ष की जानकारी मिलेगी,
• यह प्रणाली भटकाव को रोकती है और चयन प्रक्रिया तेज बनाती है.

56,000 से अधिक युवाओं ने किया पंजीकरण
इस रोजगार मेले के लिए 20 जनवरी तक कुल 56,608 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया,
• बिलासपुर: 5,211 आवेदन
• दुर्ग: 4,142 आवेदन
• रायपुर: 4,092 आवेदन
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 45 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी, जो मौके पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर चयन करेंगी, रोजगार विभाग ने साफ किया है कि, बिना एडमिट कार्ड प्रवेश संभव नहीं है.
तीन दिन का जिलावार आयोजन
भीड़ और व्यवस्था को देखते हुए जिलावार कार्यक्रम तय किया गया है, इस आयोजन का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक के लिए तय किया गया है, यह कार्यक्रम शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय (GEC), सेजबहार में आयोजित किया जाएगा,
• 29 जनवरी: रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, गरियाबंद, कोरिया, एमसीबी, सक्ती
• 30 जनवरी: दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़
• 31 जनवरी: बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर
डिजिटल और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया
• ऑनलाइन आवेदन और एडमिट कार्ड प्रणाली से व्यवस्था और पारदर्शिता सुनिश्चित,
• उम्मीदवार सिर्फ अपने चयनित दिन और स्थान पर उपस्थित होंगे,
• प्रशासनिक और रोजगार विभाग ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी की है.




