CG News: सुकमा के गोगुंडा में दशकों बाद गूंजा ‘जन गण मन’, लाल आतंक पर संविधान की विजय
CG News: छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने लोकतंत्र में आम लोगों के विश्वास को और मजबूत कर दिया है, गोगुंडा इलाका, जो कभी नक्सल हिंसा और खौफ का प्रतीक माना जाता था, आज वहां पूरे सम्मान और गौरव के साथ तिरंगा फहराता नजर आया.

इतिहास में दर्ज हुआ गोगुंडा का स्वर्णिम पल
यह क्षण गोगुंडा के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया, जब दशकों की खामोशी को चीरते हुए राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ की गूंज सुनाई दी, जिस जमीन पर कभी नक्सलियों का साया था, वहां आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी.
सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता
स्थानीय बुजुर्गों की आंखों में सुकून और खुशी के आंसू थे, जबकि बच्चों के चेहरों की मुस्कान इस बात की गवाही दे रही थी कि, गोगुंडा अब डर और हिंसा की पहचान छोड़कर विकास और शांति की राह पर आगे बढ़ चुका है, गोगुंडा में तिरंगा फहराना सुरक्षा बलों की एक अहम और रणनीतिक सफलता मानी जा रही है, सीआरपीएफ की 74वीं वाहिनी और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान ने इस बदलाव को संभव बनाया, कमांडेंट हिमांशु पांडे के नेतृत्व और एसपी किरण चव्हाण के मार्गदर्शन में इलाके की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है.]
विकास की ओर बढ़ता गोगुंडा
गोगुंडा में तिरंगा फहराना सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि इस बात का संकेत है कि, अब यहां सरकारी योजनाएं और बुनियादी सुविधाएं ज़मीन तक पहुंचेंगी, प्रशासन का कहना है कि, यह क्षेत्र अब ‘संविधान की शान’ बनेगा और नक्सलियों के डर से मुक्त होकर विकास की नई कहानी लिखेगा.




