Jashpur News: रायपुर साहित्य उत्सव में जशपुर का गृह ब्रांड ‘जशप्योर’ बना आकर्षण का केंद्र
Jashpur News: राजधानी रायपुर में आयोजित भव्य साहित्य उत्सव में छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला और संस्कृति के साथ-साथ जशपुर जिले का गृह ब्रांड ‘जशप्योर’ भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना रहा, मुख्यमंत्री के आदिवासी एवं महिला उत्थान के विजन से प्रेरित यह ब्रांड पारंपरिक स्वादों को आधुनिक बाजार से जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है.
महुआ से बने उत्पादों ने बढ़ाई भीड़
उत्सव परिसर में जशप्योर के स्टॉल पर दिनभर लोगों की भारी भीड़ देखी गई, विशेष रूप से महुआ से बने लड्डू, कुकीज़ और कैंडी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहे, स्टॉल पर आए लोग स्वाद के साथ-साथ उत्पादों की गुणवत्ता की भी तारीफ कर रहे थे.

QR कोड से मिल रही जानकारी
लोगों ने स्टॉल पर लगे QR कोड के माध्यम से महुआ उत्पादों के पोषण मूल्य और निर्माण प्रक्रिया की जानकारी भी हासिल की, इससे पारंपरिक उत्पादों की विश्वसनीयता और बाजार पहुंच दोनों को बढ़ावा मिल रहा है.
लोगों ने जताई प्रसन्नता
रायपुर की स्थानीय निवासी निधि साहू ने कहा, महुआ से इतने स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद बनते हैं, यह जानकर आश्चर्य हुआ, पारंपरिक ज्ञान का आधुनिक उपयोग वास्तव में सराहनीय है.
महुआ को सुपरफूड बनाने का प्रयास
जशप्योर से जुड़े युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन ने बताया कि, लंबे समय से महुआ को केवल शराब बनाने वाली चीज माना जाता रहा है, लेकिन जशप्योर इस धारणा को बदल रहा है, उन्होंने कहा कि, जशपुर की महिलाएं अब फूड-ग्रेड महुआ का उपयोग कर इसे एक पारंपरिक सुपरफूड के रूप में स्थापित कर रही हैं, यह पहल आदिवासी महिलाओं के पारंपरिक ज्ञान को आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ रही है.
विविधता और आधुनिकता का संगम
जशप्योर ब्रांड के तहत अब 90 से अधिक उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, महुआ के साथ-साथ ग्लूटेन-फ्री मिलेट्स से बने बिस्किट और लड्डू भी लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं, इनमें रागी, कुटकी, कोदो और बकव्हीट जैसे पोषक अनाजों से बने उत्पाद शामिल हैं.
महिला सशक्तिकरण की नई पहचान
जशप्योर सिर्फ एक ब्रांड नहीं है, बल्कि महिला आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की एक मजबूत पहल है, स्थानीय संसाधनों के कुशल उपयोग से जशपुर की ग्रामीण महिलाएं स्थायी रोजगार के साथ-साथ उद्यमिता में भी आगे बढ़ रही हैं.
उत्सव में जशप्योर की उपस्थिति का संदेश
रायपुर साहित्य उत्सव में जशप्योर की यह प्रभावशाली उपस्थिति छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, स्वदेशी उत्पादों और महिला सशक्तिकरण की बढ़ती पहचान का मजबूत प्रमाण है, यह ब्रांड छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा को नए युग के बाजार से जोड़कर राज्य की सामाजिक और आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.



