CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से गुजरात अध्ययन भ्रमण से लौटी महिला पत्रकारों की मुलाकात
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गुजरात के अध्ययन भ्रमण से लौटे छत्तीसगढ़ की महिला पत्रकारों के दल ने सौजन्य भेंट की, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला पत्रकारों के साहस, प्रतिबद्धता और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि, वे अपने परिश्रम से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को निरंतर मजबूत कर रही हैं.
साहस और समर्पण को नमन
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है और उसमें महिलाओं की सक्रिय एवं निर्भीक भागीदारी समाज को सकारात्मक दिशा देती है, उन्होंने कहा कि, मैं उन सभी महिला पत्रकारों को नमन करता हूं, जो कठिन परिस्थितियों में भी सच्चाई के साथ खड़ी रहती हैं और समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

अध्ययन भ्रमण पर आभार और सम्मान
महिला पत्रकारों के दल ने मुख्यमंत्री को गुजराती अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर पहली बार छत्तीसगढ़ से महिला पत्रकारों के अध्ययन भ्रमण की पहल के लिए आभार प्रकट किया, उन्होंने बताया कि, महिला दिवस के अवसर पर अपनी इस इच्छा को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया था, जिसे पूरा किए जाने से वे अत्यंत प्रसन्न हैं.
कलम को मिला नया दृष्टिकोण
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, गुजरात अध्ययन भ्रमण के दौरान महिला पत्रकारों ने गुजरात विधानसभा, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, राजकोट, पोरबंदर सहित अनेक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों को निकट से देखा, उन्होंने कहा कि. ये अनुभव आपकी लेखनी को और अधिक समृद्ध करेंगे, जिसका लाभ पत्रकारिता जगत और पाठकों दोनों को मिलेगा.
महतारी गौरव वर्ष और लेखन की प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार का यह तीसरा वर्ष है और इसे महतारी गौरव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, उन्होंने महिला पत्रकारों को अध्ययन भ्रमण के अनुभवों को पुस्तक के रूप में संजोने के लिए प्रेरित किया, ताकि यह यात्रा स्मरणीय बने और अन्य लोग भी गुजरात की संस्कृति और विकास से परिचित हो सकें.
गुजरात मॉडल और सहकारिता की सीख
मुख्यमंत्री साय ने गुजरात को एक समृद्ध और मॉडल राज्य बताते हुए कहा कि, वहां सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है, अमूल सहकारिता इसका सशक्त उदाहरण है, जिसमें महिलाओं की अहम भूमिका है, उन्होंने बताया कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में भी सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.

डिजिटल शासन और तकनीकी प्रगति
मुख्यमंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में शासन की सभी प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है और मंत्रालय में ई-फाइल प्रणाली लागू हो चुकी है, उन्होंने गुजरात के सीएम डैशबोर्ड को देश का सबसे उन्नत मॉनिटरिंग सिस्टम बताते हुए कहा कि, गुजरात जैसी व्यवस्थाओं को छत्तीसगढ़ में भी लागू किया जा रहा है.
महिला पत्रकारों ने साझा किए अनुभव
महिला पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के साथ गुजरात यात्रा के अनुभव साझा किए, उन्होंने इसे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और व्यक्तिगत रूप से समृद्ध करने वाला बताया, कई पत्रकारों ने इसे अपने करियर का पहला अध्ययन भ्रमण और कुछ के लिए पहली हवाई यात्रा बताया, यात्रा के दौरान बनी आपसी मित्रता और साझा अनुभवों ने इस भ्रमण को और भी यादगार बना दिया.
आत्मीय क्षण और हास्यपूर्ण संवाद
मुख्यमंत्री और महिला पत्रकारों के बीच बातचीत के दौरान आत्मीय और हास्यपूर्ण क्षण भी देखने को मिले, पहली हवाई यात्रा पर मुख्यमंत्री की हल्की-फुल्की टिप्पणी से सभागार हंसी से गूंज उठा, जिससे पूरे वातावरण में अपनत्व और सहजता झलकती रही.
अंतरराष्ट्रीय पहचान पर गर्व
महिला पत्रकारों ने एक रोचक प्रसंग साझा करते हुए बताया कि, गुजरात भ्रमण के दौरान कुछ फ्रेंच पर्यटकों ने छत्तीसगढ़ को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से पहचाना, जिसे सुनकर उन्हें राज्य और नेतृत्व पर गर्व महसूस हुआ.
आभार और उपस्थिति
महिला पत्रकारों ने आठ दिवसीय अध्ययन भ्रमण के सफल आयोजन के लिए जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल, अपर संचालक जनसंपर्क संजीव तिवारी, मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी आलोक सिंह सहित जनसंपर्क विभाग के अधिकारीगण एवं महिला पत्रकार उपस्थित रहे.




