CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राज्यसभा उप सभापति हरिवंश की सौजन्य मुलाकात, मुख्यमंत्री निवास में आत्मीय शिष्टाचार भेंट
CG News: राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने सौजन्य मुलाकात की, यह भेंट सौहार्द, सम्मान और आपसी आत्मीयता के वातावरण में संपन्न हुई। मुलाकात के दौरान राज्य से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों, सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों तथा साहित्यिक आयोजनों पर अनौपचारिक चर्चा भी हुई.
शॉल और नंदी प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश का पारंपरिक शॉल एवं प्रतीक चिन्ह ‘नंदी’ भेंट कर अभिनंदन किया, यह सम्मान छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा और अतिथि सत्कार की भावना को दर्शाता है, मुख्यमंत्री ने हरिवंश के साहित्य, पत्रकारिता और संसदीय क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ भी दीं.
सामाजिक, सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक विषयों पर संवाद
मुलाकात के दौरान लोकतंत्र, साहित्य, मीडिया और समाज के बदलते स्वरूप जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ, मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, साहित्य और विचारशील संवाद समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं, वहीं हरिवंश ने छत्तीसगढ़ की साहित्यिक परंपरा और सांस्कृतिक चेतना की प्रशंसा की, इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा भी उपस्थित रहे, मुलाकात के दौरान राज्य में हो रहे साहित्यिक और सांस्कृतिक आयोजनों पर भी चर्चा की गई.
साहित्य और संवाद को मिला नया आयाम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विश्वास व्यक्त किया कि, हरिवंश की उपस्थिति से रायपुर साहित्य उत्सव को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी तथा साहित्यिक संवाद को व्यापक मंच प्राप्त होगा, यह मुलाकात राज्य की सांस्कृतिक पहचान और साहित्यिक परंपरा को और सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.




