CG News: खनिज साधन विभाग की समीक्षा, मुख्यमंत्री साय ने पारदर्शिता और रोजगार पर दिया जोर
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में खनिज साधन विभाग की समीक्षा बैठक ली, बैठक में खनिज अन्वेषण, खनिज ब्लॉक नीलामी, जिला खनिज न्यास (DMF), तकनीकी नवाचार और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई.
टिन पोर्टल से बढ़ी पारदर्शिता और विश्वास
मुख्यमंत्री साय ने टिन पोर्टल के माध्यम से समय पर भुगतान की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि, इससे विभागीय कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आई है और हितग्राहियों का भरोसा मजबूत हुआ है, मुख्यमंत्री ने कोरंडम उत्खनन से जुड़े क्षेत्रों में कटिंग और पॉलिशिंग जैसे कार्यों के माध्यम से स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार देने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि, खनन विकास का माध्यम बने, न कि केवल राजस्व का.
खनन क्षेत्रों में जनभागीदारी और DMF से विकास
मुख्यमंत्री साय ने निर्देश दिए कि, खनन क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को विश्वास में लेकर परियोजनाओं के लाभों का व्यापक प्रचार किया जाए, साथ ही DMF से विकास कार्यों को शीघ्र स्वीकृति देकर बुनियादी सुविधाओं का त्वरित विकास सुनिश्चित किया जाए.
खनिज ऑनलाइन 2.0 से तकनीकी नवाचार
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि, पारदर्शिता बढ़ाने के लिए “खनिज ऑनलाइन 2.0” प्रणाली विकसित की गई है, इसके साथ ही खनिज ब्लॉक नीलामी से पहले लैंड शेड्यूलिंग और बंद खदानों के निस्तारण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी तैयार की गई है.
राजस्व संग्रह में उल्लेखनीय उपलब्धि
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14 हजार करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 14,592 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह किया गया, वहीं 2025-26 में 17,000 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध दिसंबर तक 10,345 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.
टिन कलेक्शन मॉडल बना आजीविका का आधार
मुख्यमंत्री ने टिन कलेक्शन मॉडल से जुड़े परिवारों की आय में हुई वृद्धि को आजीविका संवर्धन का सफल उदाहरण बताया और इस मॉडल को और अधिक प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए, बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव सह खनिज विभाग पी. दयानंद, संचालक श्री रजत बंसल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.




