CG News: रायपुर में दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्लेसमेंट कैम्प, 100 पदों पर होगी भर्ती
CG News: रोजगार की तलाश कर रहे दिव्यांगजनों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है, उन्हें निजी क्षेत्र में रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय रोजगार सेवा, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा आज एक विशेष प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, यह प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजभवन के पास पुराने पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में आयोजित किया जाएगा.
100 पदों पर भर्ती
विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर की उपसंचालक डॉ. शशी अतुलकर ने बताया कि, इस कैम्प के माध्यम से स्क्वेयर बिजीनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी.

वेतन और सुविधाएं
चयनित अभ्यर्थियों को,
• ₹10,500 से ₹14,500 प्रतिमाह वेतन
• ईपीएफ सुविधा
• इंसेंटिव
• मेडिकल सुविधा प्रदान की जाएगी.
नियुक्त अभ्यर्थियों का कार्यक्षेत्र स्क्वेयर बिजीनेस सर्विस प्रा. लि. फ्लोर-7, ब्लॉक-सी, सीबीडी बिल्डिंग, सेक्टर-21, नया रायपुर में रहेगा.
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
इस प्लेसमेंट कैम्प में 18 से 27 वर्ष की आयु के दिव्यांग महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जो,
• बिना व्हीलचेयर के चलने-फिरने में सक्षम हों
• कंप्यूटर संचालन का ज्ञान रखते हों
• अंग्रेज़ी समझते हों
• हिंदी बोलने व लिखने में सक्षम हों.
आवश्यक दस्तावेज
अभ्यर्थियों को निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से लाने होंगे,
• शैक्षणिक प्रमाण-पत्र (10वीं/12वीं/स्नातक अंकसूची)
• दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
• स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र
• रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र
• आधार कार्ड
• सभी दस्तावेजों की एक-एक फोटोकॉपी
• दो पासपोर्ट साइज फोटो
यात्रा और अन्य व्यवस्था
कार्यालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि,
• कैम्प में आने-जाने का कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा
• भोजन और ठहरने की व्यवस्था अभ्यर्थियों को स्वयं करनी होगी.
पंजीयन अनिवार्य, मौके पर भी सुविधा
प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ ई-रोजगार पोर्टल e-rojgar.cg.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है, हालांकि, सुविधा के लिए कैम्प स्थल पर भी ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई है, अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं.



