CG News: रायपुर साहित्य उत्सव की भव्य शुरुआत, 3 दिन चलेगा विचारों और शब्दों का उत्सव
CG News: छत्तीसगढ़ की समृद्ध साहित्यिक परंपरा को एक बार फिर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है, नवा रायपुर अटल नगर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में आज से रायपुर साहित्य उत्सव का शुभारंभ हो गया है, यह भव्य आयोजन 25 जनवरी तक चलेगा, जिसमें साहित्य, संस्कृति और समकालीन मुद्दों पर गहन विमर्श होगा.

उपसभापति और मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
साहित्य उत्सव का उद्घाटन राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया, उद्घाटन अवसर पर दोनों अतिथियों ने छत्तीसगढ़ की साहित्यिक विरासत को देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया.
-1769099524572_v.jpg)
120 से अधिक साहित्यिक हस्तियां होंगी शामिल
तीन दिवसीय इस उत्सव में देश-प्रदेश की 120 से अधिक ख्यातिप्राप्त हस्तियां भाग ले रही हैं, इनमें लेखक, कवि, विचारक, पत्रकार, शिक्षाविद और साहित्य प्रेमी शामिल हैं, उत्सव के दौरान कुल 42 सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सामाजिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक विषयों पर संवाद होगा.
10 हजार से अधिक पंजीकरण
उत्सव के पहले दिन शाम 7 बजे प्रसिद्ध अभिनेता और पद्मश्री से सम्मानित मनोज जोशी बहुचर्चित नाटक ‘चाणक्य’ का मंचन करेंगे, इसके साथ ही पुस्तक प्रेमियों के लिए विशाल बुक स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, इस साहित्य उत्सव में लेखिका-पत्रकार शिखा वार्ष्णेय, कवि कमलेश कमल, डॉ. गोपाल कमल, नवगीत के शिखर पुरुष डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र सहित कई प्रतिष्ठित रचनाकार अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे, अब तक 10,000 से अधिक साहित्य प्रेमी इस उत्सव के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, जो लोग पंजीकरण नहीं कर पाए हैं, वे आयोजन स्थल पर भी पंजीकरण कर सकते हैं.

साहित्यिक सत्रों में होंगे ये दिग्गज
मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के संचालक विकास दवे, लेखक अजय के. पांडे, उपन्यासकार इंदिरा दांगी, लेखिका सोनाली मिश्र, विदुषी जयश्री रॉय, फोटोग्राफर-लेखिका डॉ. कायनात काज़ी और लेखक-वक्ता अनिल पांडेय भी सत्रों में भाग लेंगे, छत्तीसगढ़ी भाषा, कविता और लोकगीतों के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए हैं, इन सत्रों में कवि रामेश्वर वैष्णव, रामेश्वर शर्मा, मीर अली मीर, शशि सुरेंद्र दुबे और लोकगायन में डॉ. पी.सी. लाल यादव, शकुंतला तरार, बिहारीलाल साहू प्रस्तुति देंगे.
अटल जी की स्मृति में विशेष काव्य पाठ
उत्सव के मंडपों को छत्तीसगढ़ के महान साहित्यकारों के नाम समर्पित किया गया है, मुख्य मंडप ज्ञानपीठ सम्मानित स्व. विनोद कुमार शुक्ल के नाम पर रखा गया है, अन्य मंडप पं. श्यामलाल चतुर्वेदी, लाला जगदलपुरी और अनिरुद्ध नीरव के नाम पर हैं, 24 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में विशेष काव्य-पाठ का आयोजन होगा, इसमें डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, अजय सहाब, अमन अक्षर, त्रिलोकचंद्र महावर सहित कई कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे.
विश्वविद्यालयों के शिक्षाविद भी लेंगे भाग
उत्सव में वर्धा विश्वविद्यालय, आईआईएम अहमदाबाद, जेएनयू, पटना विश्वविद्यालय और आईआईएमसी से जुड़े कई शिक्षाविद विचार-विमर्श में शामिल होंगे, साहित्य उत्सव के दौरान पत्रकारिता, सिनेमा, टेलीविजन और डिजिटल युग पर विशेष सत्र होंगे, इनमें अनुराग बसु, रुबिका लियाकत, हर्षवर्धन त्रिपाठी जैसे चर्चित नाम शामिल रहेंगे, 24 जनवरी को एआई और डिजिटल युग पर केंद्रित सत्र विशेष आकर्षण होंगे.



