CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की 2026 की अवकाश सूची, बलौदाबाजार-भाटापारा में 3 स्थानीय छुट्टियां घोषित
CG News: नए साल की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ शासन ने वर्ष 2026 के लिए सार्वजनिक, ऐच्छिक और स्थानीय अवकाशों की सूची जारी कर दी है, इसी के साथ जिलों को प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार भी दिया गया है.

बलौदाबाजार-भाटापारा में 3 स्थानीय अवकाश
इस अधिकार के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में सरकारी कर्मचारियों के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं, जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार ये अवकाश इस प्रकार हैं,
• 29 सितंबर 2026 (शुक्रवार) – अनंत चतुर्दशी
• 19 अक्टूबर 2026 (सोमवार) – दशहरा पर्व की महाअष्टमी
• 10 दिसंबर 2026 (गुरुवार) – वीरनारायण सिंह शहादत दिवस
किन कार्यालयों पर लागू होगा अवकाश
इन अवकाशों का लाभ जिले में कार्यरत राज्य सरकार के कार्यालयों, शासकीय संस्थानों और सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा, हालांकि, आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्यालयों पर यह अवकाश लागू नहीं होगा, इन कार्यालयों में आवश्यकतानुसार कार्य व्यवस्था यथावत रहेगी, ताकि जन सेवा में किसी प्रकार की बाधा न आए.
प्रशासन ने बताया निर्णय का कारण
जिला प्रशासन ने कहा है कि, स्थानीय परंपराओं, धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, इसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों और महत्वपूर्ण अवसरों पर सुविधा प्रदान करना है, अवकाश की घोषणा से सरकारी कर्मचारियों में संतोष का माहौल है, इससे वे अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्वों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकेंगे.




