CG News: परीक्षा पे चर्चा 2026: छत्तीसगढ़ में बढ़ी भागीदारी, महासमुंद की सृष्टि हुई केंद्रीय चयनित
CG News: परीक्षा पे चर्चा के नवें संस्करण में इस वर्ष भी विद्यार्थियों, पालकों और शिक्षकों में व्यापक उत्साह देखने को मिला, पंजीयन की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 तक छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 29.29 लाख प्रतिभागियों ने पोर्टल पर पंजीयन कराया, यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 7.16 लाख अधिक है, जो इस कार्यक्रम के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाता है.
देश में चौथा स्थान, पर उत्साह कम नहीं
गत वर्ष पंजीयन के मामले में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम स्थान पर था, इस वर्ष अंडमान एवं निकोबार, चंडीगढ़ और लक्षद्वीप के बाद राज्य को चौथा स्थान मिला है, खास बात यह है कि, इस बार 1.41 लाख पालकों ने भी पंजीयन किया, जो शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता का संकेत है.

प्रथम चरण की चयन प्रक्रिया
प्रथम चरण में विद्यार्थियों के चयन हेतु जिलों से विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों से संबंधित वीडियो आमंत्रित किए गए थे, निर्धारित तिथि तक कुल 171 विद्यार्थियों के वीडियो प्राप्त हुए, समिति द्वारा इन वीडियो का परीक्षण किया गया और 18 विद्यार्थियों का चयन किया गया, चयनित विद्यार्थियों में पीएमश्री विद्यालय से 04, सेजस से 06, निजी विद्यालयों से 04, शासकीय विद्यालयों से 03 तथा केजीबीव्ही से 01 विद्यार्थी शामिल हैं.

केंद्रीय स्तर पर महासमुंद की सृष्टि का चयन
केंद्र की समिति ने महासमुंद जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय, नयापारा की कक्षा 12वीं की छात्रा कु. सृष्टि साहू को चयनित किया है, उन्हें 21 जनवरी 2026 को दिल्ली में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
प्रशासन और स्कूल परिवार की प्रतिक्रिया
कु. सृष्टि साहू के चयन पर जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगहे ने उन्हें बधाई दी, स्कूल की प्राचार्या अमी रूफस ने बताया कि, सृष्टि अनुशासित, मेहनती और अध्ययनशील छात्रा हैं, उन्होंने यह भी बताया कि, सृष्टि बाल दिवस पर प्राचार्य की कुर्सी पर बैठकर नेतृत्व भी दे चुकी हैं.
परिवार का गर्व और सहयोग
सृष्टि के पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और माता गृहिणी हैं, दोनों ने बेटी के चयन पर गर्व व्यक्त किया और इसे जिले के लिए गौरव का विषय बताया, स्कूल प्राचार्या के अनुसार विद्यालय के सभी शिक्षकों ने पंजीयन हेतु विशेष प्रयास किए, 100 प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित किया गया और नियमित अभ्यास कराया गया, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे और शिक्षा विभाग ने सृष्टि को बधाई दी, जिला परियोजना समन्वयक रेखराज शर्मा ने दिल्ली यात्रा की व्यवस्थाएं समय पर पूरी कराईं.
आगामी चरणों का इंतजार
परीक्षा पे चर्चा 2026 के अगले चरणों में और विद्यार्थियों के चयन की प्रक्रिया जारी है, अब इसके परिणामों का इंतजार है और उम्मीद की जा रही है कि, राज्य से और अधिक छात्र राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे.



