CG News: छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा की तारीख घोषित, बोर्ड पैटर्न में होंगे एग्जाम
CG News: छत्तीसगढ़ लोक शिक्षा संचालनालय ने कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं की समय सारिणी जारी कर दी है, इस बार दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न के अनुसार आयोजित की जाएंगी, परीक्षा शेड्यूल जारी होने के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी भेज दिए गए हैं.
कब से शुरू होंगी परीक्षाएं?
जारी कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 5वीं की वार्षिक परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी, जबकि कक्षा 8वीं की परीक्षा 17 मार्च से प्रारंभ की जाएगी, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी.
![]()
परीक्षा का समय तय
कक्षा 5वीं की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित की जाएगी, वहीं कक्षा 8वीं की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी, विद्यार्थियों को तय समय के भीतर प्रश्न पत्र हल करना होगा.
कुल अंक और मूल्यांकन प्रणाली
कक्षा 5वीं की परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी, इसमें 40 अंक लिखित परीक्षा के लिए और 10 अंक प्रोजेक्ट वर्क के लिए निर्धारित किए गए हैं, कक्षा 8वीं की परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें 80 अंक लिखित परीक्षा और 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क के होंगे.

किन छात्रों को देना होगा एग्जाम?
यह वार्षिक परीक्षा छत्तीसगढ़ बोर्ड से मान्यता प्राप्त सरकारी, अनुदान प्राप्त और गैर-अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी, CBSE और ICSE बोर्ड से जुड़े स्कूलों के छात्र इन परीक्षाओं में शामिल नहीं होंगे.
स्कूलों को दिए गए निर्देश
लोक शिक्षा संचालनालय ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि, वे समय पर पाठ्यक्रम पूरा कराएं और छात्रों को बोर्ड पैटर्न के अनुसार परीक्षा की तैयारी कराएं, साथ ही परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए.
छात्रों और अभिभावकों की बढ़ी तैयारी
समय सारिणी जारी होने के बाद छात्रों और अभिभावकों ने परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है, बोर्ड पैटर्न की परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्सुकता और गंभीरता दोनों देखने को मिल रही है.




