CG News: रजत जयंती पर बेमेतरा को 47 करोड़ की सड़क सौगात
CG News: छत्तीसगढ़ के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर लोक निर्माण विभाग ने बेमेतरा जिले में दो प्रमुख सड़क निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी है। 47 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों से आवागमन सुगम होगा और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
रजत जयंती पर अधोसंरचना को प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य के रजत जयंती महोत्सव के विशेष अवसर पर महत्वपूर्ण अधोसंरचना विकास कार्यों को स्वीकृति दी जा रही है। इसी क्रम में बेमेतरा जिले के अंतर्गत दो प्रमुख सड़कों के निर्माण एवं मजबूतीकरण के लिए कुल 47 करोड़ 5 लाख 44 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
देवकर–साजा–खम्हरिया मार्ग को मिली मंजूरी
स्वीकृत कार्यों में देवकर–साजा–खम्हरिया मार्ग का निर्माण प्रमुख है। इस सड़क की कुल लंबाई 31.60 किलोमीटर है, जिसके निर्माण के लिए 31 करोड़ 11 लाख 43 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह मार्ग क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
बेरला–कोदवा–देवरबीजा मार्ग का लेन मजबूतीकरण
इसके अतिरिक्त बेरला से कोदवा, देवरबीजा होते हुए करमू तक जाने वाले मार्ग के 22 किलोमीटर लंबे हिस्से के लेन मजबूतीकरण कार्य के लिए 15 करोड़ 94 लाख एक हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण से भारी वाहनों और दैनिक यात्रियों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
क्षेत्रीय विकास और जनता को सीधा लाभ
इन दोनों सड़कों का निर्माण क्षेत्रीय लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्वीकृति मिलने के साथ ही सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना है, जिससे आम नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। इससे न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि व्यापार, कृषि और समग्र आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।



