CG News: बस्तर जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी भर्ती, कोरोना वॉरियर्स को मिलेगी प्राथमिकता
CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 525 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है, यह भर्ती संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए की जा रही है, भर्ती में स्टाफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला), वार्ड बॉय और वार्ड आया जैसे पद शामिल हैं.
कोरोना काल में सेवा देने वालों को विशेष प्राथमिकता
बस्तर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को चयन प्रक्रिया में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी, शासन के निर्देशानुसार, जिन अस्थायी कर्मचारियों ने कोविड काल में शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में लगातार कम से कम 6 माह तक सेवा दी है, उन्हें बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे.

अनुभव प्रमाण पत्र होगा अनिवार्य
बोनस अंक का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, यह प्रमाण पत्र उसी जिले के सीएमएचओ कार्यालय से बनवाना होगा, जहां अभ्यर्थी ने कोरोना काल के दौरान सेवाएं दी थीं.
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
अनुभव प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को
• कार्यादेश
• जॉइनिंग रिपोर्ट
• वेतन संबंधी दस्तावेज
साक्ष्य के रूप में जमा करने होंगे, बिना पूर्ण दस्तावेजों के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि
भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विभाग ने स्पष्ट समय-सारिणी जारी की है, अभ्यर्थियों को अपने अनुभव प्रमाण पत्र 29 जनवरी 2026 तक संबंधित कार्यालय में जमा कराने होंगे, दस्तावेज केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। व्यक्तिगत रूप से जमा करने की अनुमति नहीं होगी.
8 फरवरी तक होगा दस्तावेज सत्यापन
प्राप्त दस्तावेजों का सत्यापन 30 जनवरी से 8 फरवरी 2026 तक विभागीय समिति द्वारा किया जाएगा, इसके बाद 10 फरवरी से 18 फरवरी के बीच प्राविधिक मेरिट सूची जारी की जाएगी, यदि किसी अभ्यर्थी को जारी मेरिट सूची पर आपत्ति हो, तो वे 19 फरवरी से 24 फरवरी 2026 के बीच अपना दावा या आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे.
10 मार्च को जारी होगी अंतिम चयन सूची
सभी आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची 10 मार्च 2026 को स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, स्वास्थ्य विभाग ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि, वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दें, ताकि चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो.



