CG News: 21 जनवरी को साय कैबिनेट की अहम बैठक, कई बड़े प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की महत्वपूर्ण बैठक 21 जनवरी को आयोजित की जाएगी, यह बैठक सुबह 11 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में होगी, बैठक में राज्यहित से जुड़े कई अहम मुद्दों और नीतिगत प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.
विभागीय प्रस्तावों पर होंगे बड़े निर्णय
कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा, इन प्रस्तावों के आधार पर प्रदेश के विकास, प्रशासनिक सुधार और जनकल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है.

पिछली बैठक में लिए गए थे बड़े फैसले
गौरतलब है कि, इससे पहले 31 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में वर्ष की अंतिम कैबिनेट बैठक आयोजित हुई थी, उस बैठक में कई बड़े और जनहित से जुड़े निर्णय लिए गए थे.
ऑटो एक्सपो में वाहनों पर टैक्स में बड़ी छूट
पिछली बैठक में रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 20 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित 9वें ऑटो एक्सपो के दौरान बिकने वाले वाहनों पर लाइफटाइम रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया था, जिससे वाहन खरीदारों को बड़ी राहत मिली.
राइस मिलर्स और धान उपार्जन को मिली राहत
मंत्रिपरिषद ने कस्टम मिलिंग के तहत धान उपार्जन और परिवहन से जुड़ी गतिविधियों के लिए राइस मिलर्स द्वारा दी जाने वाली बैंक गारंटी पर स्टाम्प शुल्क को 0.25 प्रतिशत से घटाकर 0.05 प्रतिशत करने का महत्वपूर्ण फैसला किया था.
रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू
31 दिसंबर की बैठक में रायपुर महानगरीय पुलिस जिला में 23 जनवरी से पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने का भी निर्णय लिया गया था, जिससे कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया.
लघु वनोपज और मोटे अनाज को बढ़ावा
इसके साथ ही कोदो, कुटकी और रागी जैसे मोटे अनाजों की खरीद, प्रसंस्करण और बिक्री के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ को कार्यशील पूंजी प्रदान करने की अनुमति दी गई थी, अब 21 जनवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक से भी प्रदेशवासियों को कई नए और महत्वपूर्ण फैसलों की उम्मीद है, जो छत्तीसगढ़ के विकास और जनकल्याण की दिशा को आगे बढ़ाएंगे.




