Jashpur News: जशपुर में सुविधा युक्त मुक्तिधाम का निर्माण, 35.36 लाख की स्वीकृति मिली
Jashpur News: शहर के वार्ड नंबर 18 भागलपुर इलाके में सुविधा युक्त मुक्तिधाम के निर्माण के लिए शासन ने 35.36 लाख रुपए की मंजूरी दी है, इस राशि से मृतक अंतिम संस्कार के लिए आधुनिक और सुविधा संपन्न मुक्तिधाम तैयार किया जाएगा.
निर्माण में शामिल सुविधाएं
निर्माण कार्य में शव जलाने के लिए पक्के शेड, लोहे के एंगल, वेटिंग रूम, पानी की सुविधा, नदी के किनारे घाट व पचरी का निर्माण शामिल होगा, इसके अलावा परिसर को सजाने के लिए गार्डन का निर्माण भी किया जाएगा.
मांग और मुख्यमंत्री की सहमति
मुक्तिधाम की मांग नपा अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री से जशपुर प्रवास के दौरान की गई थी, मुख्यमंत्री ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की, पिछले साल वार्ड भ्रमण के दौरान वार्डवासियों ने भी इसे प्रमुख मांग बताया था, जिसके बाद पालिका कार्यालय में प्रस्ताव तैयार किया गया.
इलाके के लिए महत्व
वार्ड 18 के लोगों को वर्षों से अपने वार्ड में मुक्तिधाम की कमी खल रही थी, वर्तमान में शहर का मुख्य मुक्तिधाम कॉलेज रोड के किनारे बांकी नदी में है, जो इस इलाके से लगभग 6 किलोमीटर दूर है, नए मुक्तिधाम के बनने से स्थानीय लोग अंतिम संस्कार अपने ही वार्ड में कर पाएंगे.
शहर में अन्य विकास कार्य
भागलपुर शहर में सड़कों का डामरीकरण, वाल पेंटिंग, सीमेंट रोड नाली एवं पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहे हैं, पानी की समस्या के समाधान के लिए 86.99 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, इसके अलावा रणजीता स्टेडियम, चौपाटी, देशपांडे तालाब और अटल परिसर में विकास कार्य भी प्रगति पर हैं.




