CG News: बलरामपुर में तातापानी महोत्सव का शुभारंभ, सीएम साय ने दी विकास की सौगात
CG News: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बलरामपुर जिले में तीन दिवसीय प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने आस्था, संस्कृति और विकास के समन्वय का संदेश दिया.
मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मकर संक्रांति सूर्य उपासना का पर्व है, जो भारतीय संस्कृति, एकजुटता और समृद्धि का प्रतीक है, उन्होंने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति, लोहड़ी और पोंगल पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, मुख्यमंत्री साय ने तपेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में स्थित प्राचीन शिव चबूतरे पर विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की.

655 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री ने तातापानी महोत्सव के आयोजन के लिए प्रतिवर्ष 25 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की, जिससे इस सांस्कृतिक आयोजन को नई मजबूती मिलेगी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले को 655 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों की सौगात दी, उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन कर क्षेत्र के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त किया.
नई भवन निर्माण घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय बलरामपुर में शासकीय महिला कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल, डाइट संचालन हेतु भवन और जिला पंजीयन कार्यालय भवन निर्माण की भी घोषणा की, मुख्यमंत्री ने बताया कि, श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के तहत अब तक 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की तीर्थ यात्रा कराई जा चुकी है.
सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, सरकार के दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और जनता से किए गए सभी वादों को पूरी प्रतिबद्धता से पूरा किया जा रहा है, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों को उचित मूल्य, महतारी वंदन योजना और भूमिहीन किसानों को सहायता राशि का उल्लेख किया.

200 जोड़ों को नवदांपत्य का आशीर्वाद
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 60 फीट ऊंची भगवान शिव की भव्य प्रतिमा के समीप स्कूली बच्चों के साथ पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति का पर्व उत्साह और आत्मीयता के साथ मनाया, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह बंधन में बंधे 200 नवविवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री साय ने आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय और समृद्ध दांपत्य जीवन की कामना की.
कुम्हार चाक घुमाकर शिल्पकारों को सम्मान
मुख्यमंत्री ने राजपुर विकासखंड के ग्राम आरा निवासी कुम्हार शिवमंगल के साथ चाक चलाकर माटीकला और ग्रामीण शिल्प को प्रोत्साहित किया, जिससे कारीगरों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा, मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया, जनजातीय व्यंजन, डिजिटल सेवाएं, सड़क सुरक्षा, साइबर जागरूकता और ‘कबाड़ से जुगाड़’ जैसे नवाचारों ने छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को दर्शाया.
जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, सांसद चिंतामणि महाराज सहित अनेक विधायक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, तातापानी महोत्सव ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि, छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है, जहाँ आस्था, परंपरा और प्रगति एक साथ आगे बढ़ रही हैं.




