CG News: रायपुर में साहित्य और संस्कृति का उत्सव, 23 से 25 जनवरी तक नवा रायपुर में आयोजन
CG News: रायपुर साहित्य उत्सव 2026 के रूप में छत्तीसगढ़ की राजधानी तीन दिवसीय साहित्यिक महोत्सव की मेजबानी करेगी, नवा रायपुर स्थित संवाद भवन में आयोजित आयोजन समिति की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, अतिथियों की सहभागिता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रचार-प्रसार की प्रगति की समीक्षा की गई, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने कहा कि, यह उत्सव छत्तीसगढ़ की बौद्धिक और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का अवसर है.

देशभर के साहित्यकार और विचारक होंगे शामिल
उत्सव में देशभर के प्रतिष्ठित लेखक, कवि, पत्रकार, विचारक और युवा रचनाकार एक मंच साझा करेंगे, साहित्यिक संवाद, पुस्तक विमोचन, विचार-मंथन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कला-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे, साथ ही, पुस्तक मेले में देश के प्रमुख प्रकाशन समूह शामिल होंगे.

पुरखौती मुक्तांगन बनेगा केंद्र
इस तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन नवा रायपुर, अटल नगर के पुरखौती मुक्तांगन में होगा, यह स्थल छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और समकालीन साहित्यिक अभिव्यक्ति का सुंदर संगम प्रस्तुत करेगा.
राष्ट्रीय पहचान की दिशा में कदम
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि, रायपुर साहित्य उत्सव को देश के प्रमुख साहित्यिक आयोजनों की श्रेणी में स्थापित करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं, यह उत्सव लेखकों और पाठकों को जोड़ने के साथ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छवि को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत करेगा, आयोजन की विस्तृत कार्यक्रम-सारणी और अतिथियों की सूची शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी.
आयोजन समिति का मार्गदर्शन
बैठक में छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष शंशाक शर्मा, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वरंजन, अपर संचालक जनसंपर्क उमेश मिश्रा एवं आलोक देव ने भी आयोजन को सफल बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया.


