CG News: CAF भर्ती वेटिंग लिस्ट पर घमासान, अभ्यर्थियों का धरना तेज
CG News: छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स भर्ती 2018 की वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी नियुक्ति न मिलने से आक्रोशित हैं। महीनों से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने अब गृहमंत्री के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया और शीघ्र नियुक्ति की मांग की।
2018 भर्ती की वेटिंग लिस्ट अब भी लंबित
छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) भर्ती प्रक्रिया में शामिल वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थी एक बार फिर सड़कों पर उतर आए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2018 में भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक वेटिंग लिस्ट क्लियर नहीं की गई। इससे सैकड़ों युवाओं का भविष्य अनिश्चितता में फंसा हुआ है।

अब गृहमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन
वेटिंग लिस्ट अभ्यर्थियों के अनुसार वे 22 दिसंबर से लगातार शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं। कई बार ज्ञापन सौंपे गए और अधिकारियों से मुलाकात भी की गई, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। नाराज अभ्यर्थी अब गृहमंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर धरना देने को मजबूर हुए हैं।
परिजन भी आंदोलन में शामिल
इस आंदोलन में अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन भी शामिल हैं। परिजनों का कहना है कि वर्षों से चल रहा इंतजार युवाओं पर मानसिक और आर्थिक दबाव बना रहा है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नियमों के अनुसार वेटिंग लिस्ट को तत्काल क्लियर कर पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए, ताकि लंबे संघर्ष का समाधान निकल सके।



