CG News: तंत्र-मंत्र के जाल में फंसी महिला, कांकेर में 1.5 लाख की धोखाधड़ी
CG News: कांकेर में झाड़-फूंक और ताबीज से इलाज का झांसा देकर महिला से डेढ़ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
झाड़-फूंक के नाम पर महिला से ठगी का आरोप
कांकेर थाना क्षेत्र के बाबू साल्हेटोला निवासी पंचमी चक्रधारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि दो लोगों ने उसकी बेटी पर जादू-टोना होने का दावा कर इलाज का झांसा दिया। आरोपियों ने खुद को तांत्रिक बताते हुए पूजा-पाठ और ताबीज से ठीक करने की बात कही।

पूजा सामग्री और बली के नाम पर वसूले पैसे
आरोपियों ने पूजा सामग्री के नाम पर तेल, नारियल, अगरबत्ती और नींबू के लिए पहले 5 हजार रुपये लिए। इसके बाद तीन बार में 45-45 हजार रुपये और बकरा बली के नाम पर 5 हजार रुपये लेकर कुल 1 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए।
लाभ न होने पर हुआ ठगी का एहसास
इलाज के नाम पर लगातार पैसे लेने के बावजूद बेटी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ और उसने 12 जनवरी 2026 को कांकेर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
दो आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धरसींवा रायपुर निवासी शाबिर खान और अफसर खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कांकेर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि झाड़-फूंक, जादू-टोना जैसे झांसे में न आएं और ऐसी गतिविधियों की तुरंत सूचना दें।



