CG News: आवासहीन परिवारों को मिला पक्का आवास, 40,454 नए आवासों को मिली स्वीकृत
CG News: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत जिले में आवासहीन और कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है, योजना के तहत लाभार्थी हितग्राहियों को 1,20,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है, इसके अलावा मनरेगा योजना के तहत 90 दिन की मजदूरी का लाभ भी मिलता है, जिससे निर्माण कार्य में अतिरिक्त सहायता सुनिश्चित होती है,

• वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30,766 आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 23,294 आवास पूरे हो चुके हैं (लगभग 76%), जबकि 7,472 निर्माणाधीन हैं,
• वित्तीय वर्ष 2025-26 में 9,688 नए आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 7,026 हितग्राहियों को पहली किश्त जारी की जा चुकी है.
भूमिपूजन और गृह प्रवेश कार्यक्रम
आवास योजना के तहत स्वीकृत किए गए आवासों के लिए समय-समय पर भूमिपूजन और पूर्ण हुए आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसके अलावा एक दिवसीय विशेष अभियान चलाकर नए आवासों को शुरू करने और निर्माणाधीन घरों को तय समय में पूरा करने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित किया जा रहा है.
नवाचार: रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सम्मान
आवासों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सोख्ता गड्ढे बनाए जा रहे हैं, बेहतर और कम समय में निर्माण पूरा करने वाले हितग्राहियों को जिला और विकासखंड स्तर पर सम्मानित किया जा रहा है.
कुशल श्रमिक प्रशिक्षण और रोजगार अवसर
हितग्राहियों के जीवन स्तर में सुधार के उद्देश्य से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से उन्हें कुशल श्रमिक के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है, इससे न केवल आवास निर्माण में मदद मिलती है बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं.



