CG News: न्यायधानी बिलासपुर के समग्र विकास को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अहम बैठक
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर नगर निगम एवं आसपास के क्षेत्रों के विकास कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं, बैठक में प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर और न्यायधानी बिलासपुर के समग्र विकास को लेकर बिंदुवार चर्चा की जा रही है.

शहरीकरण के अनुरूप अधोसंरचना पर जोर
बैठक में बढ़ते शहरीकरण को ध्यान में रखते हुए सड़क, जलापूर्ति, सीवरेज, आवास, यातायात और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी अधोसंरचनाओं को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि शहर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
मुख्यमंत्री द्वारा नगर निगम क्षेत्र सहित आसपास के शहरी एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा रही है और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद
इस अहम बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, क्षेत्रीय विधायकगण, मुख्य सचिव तथा विभिन्न विभागों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित हैं.



