CG News: ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ में छत्तीसगढ़ का दबदबा, देश में सबसे अधिक अभिभावक पंजीयन
CG News: ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ कार्यक्रम के लिए देशभर में अभिभावकों का उत्साह देखने को मिल रहा है, अब तक पूरे देश से लगभग 3.49 लाख अभिभावकों ने पंजीयन कराया है, जिनमें से सर्वाधिक 81,533 अभिभावक अकेले छत्तीसगढ़ से हैं, इस मामले में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर है, पंजीयन की प्रक्रिया 11 जनवरी तक जारी रहेगी.
![]()
कुल रजिस्ट्रेशन में भी टॉप-5 में छत्तीसगढ़
छात्र, शिक्षक और अभिभावकों को मिलाकर देशभर में अब तक कुल 3,19,85,302 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, इनमें छत्तीसगढ़ से 22.75 लाख छात्र, 1.55 लाख शिक्षक और 81,533 अभिभावक शामिल हैं, कुल पंजीयन के मामले में भी छत्तीसगढ़ देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल है, राज्य से 30 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन की उम्मीद जताई जा रही है.
सामूहिक प्रयास का परिणाम: CM साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस उपलब्धि को विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया, उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने का संदेश दिया है, जिसे छत्तीसगढ़ ने पूरी तरह अपनाया है, पालक सहभागिता में प्रदेश का पहला स्थान यह दर्शाता है कि, अभिभावक अब बच्चों पर दबाव डालने के बजाय उनका आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं.
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मेला बना सफलता की मिसाल
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में शीतकालीन अवकाश के दौरान आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा मेला’ में एक ही दिन में 10 हजार से अधिक पंजीयन दर्ज किए गए, इससे पहले यहां प्रतिदिन औसतन 1,500 रजिस्ट्रेशन हो रहे थे, इस सफलता के बाद अन्य जिलों में भी ऐसे मेले आयोजित किए जा रहे हैं.
2018 से 2026 तक लगातार बढ़ता दायरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम पहली बार 2018 में आयोजित हुआ था, जिसमें केवल 22 हजार प्रतिभागी शामिल हुए थे, इसके बाद हर वर्ष पंजीयन में लगातार वृद्धि हुई.
पिछले वर्षों के रजिस्ट्रेशन आंकड़े
• 2018: 22 हजार
• 2022: 23 लाख
• 2023: 38 लाख
• 2024: 2.26 करोड़
• 2025: 3.53 करोड़
• 2026: अब तक 3.19 करोड़ से अधिक पंजीयन
परीक्षा को तनाव नहीं, उत्सव बनाने की पहल
‘परीक्षा पे चर्चा’ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करते हैं, इस कार्यक्रम में परीक्षा से जुड़े तनाव, चुनौतियों और आत्मविश्वास बढ़ाने के उपायों पर मार्गदर्शन दिया जाता है.



