CG News: सुकमा और बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान जारी, 14 नक्सली ढेर
CG News: सुकमा के किस्टाराम इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के इनपुट पर डीआरजी की टीम ऑपरेशन के लिए रवाना हुई, शनिवार सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की, जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया, सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। सर्चिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है.
दो नक्सली ढेर, इनामी भी शामिल
बीजापुर में नक्सलियों की गतिविधि के इनपुट मिलने पर डीआरजी टीम ने अभियान शुरू किया, शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए, मारे गए नक्सलियों में एक एरिया कमेटी मेंबर था, जिस पर 5 लाख का इनाम था, जबकि दूसरे पर 8 लाख का इनामी था, मारे गए माओवादियों में कोंटा एरिया कमेटी प्रभारी वेट्टी मंगडू उर्फ मुक्का और कोंटा एरिया कमेटी सचिव माड़वी हितेश उर्फ हुंगा शामिल हैं.
मोस्ट वांटेड नक्सली का सरेंडर
छत्तीसगढ़ का मोस्ट वांटेड नक्सली और स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) देवा बारसे अपने 20 साथियों के साथ हथियार डालकर सरेंडर कर चुका है, देवा को तेलंगाना के मुलुगु से हैदराबाद लाया गया.
बस्तर में अब सिर्फ 200–300 नक्सली बचे
नक्सल संगठन में बस्तर के अलग-अलग इलाकों में लगभग 200–300 आर्म कैडर बच गए हैं, महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (MMC) जोन पूरी तरह खत्म हो गया है, उत्तर बस्तर और माड़ डिवीजन से भी नक्सलियों का लगभग सफाया हो चुका है.
अगली चुनौती: दक्षिण बस्तर डिवीजन
सुरक्षाबलों के लिए अब अगले 90 दिनों में दक्षिण बस्तर डिवीजन को नक्सल मुक्त करना सबसे बड़ी चुनौती है, प्रमुख नक्सली पापाराव और मिशिर बेसरा जंगलों में अलग-अलग टुकड़ियों में छिपे हुए हैं, इन 90 दिनों में यदि 5–6 बड़े नक्सली मारे जाते हैं या सरेंडर करते हैं तो बस्तर के फ्रंटलाइन टॉप लीडर्स खत्म हो जाएंगे.




