CG News: नक्सलवाद खत्म होने की दिशा में बड़ा कदम, नक्सली कमांडर बारसे देवा का सरेंडर
CG News: रायपुर में नक्सली कमांडर बारसे देवा के समर्पण को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार लगातार नक्सलियों के पुनर्वास के लिए प्रयास कर रही है, उन्होंने कहा कि, यदि पुनर्वास तेलंगाना में हो रहा है तो यह भी सकारात्मक कदम है, मन परिवर्तन के बाद आज बारसे देवा औपचारिक रूप से सरेंडर करेगा.
मार्च 26 लक्ष्य के तहत कार्रवाई
डिप्टी सीएम ने कहा कि, यह पूरा घटनाक्रम मार्च 2026 के लक्ष्य के तहत हो रहा है, देश से नक्सलवाद रूपी नासूर को खत्म करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है.
कर्मयोगी अभियान और जनजातीय विकास
विजय शर्मा ने बताया कि, कर्मयोगी अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के कई जनजातीय बहुल गांवों का चयन किया गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सड़क, अस्पताल, एम्बुलेंस जैसी बुनियादी सुविधाएं दूरस्थ इलाकों तक पहुंचाई जा रही हैं, पीएम जनमन योजना सहित अन्य योजनाओं से पिछड़े क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है.
न्यायिक संस्थाओं पर भरोसे की अपील
चैतन्य बघेल की जमानत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, देश की संवैधानिक संस्थाओं, चाहे न्यायालय हो या चुनाव आयोग पर भरोसा रखना जरूरी है, उन्होंने इसे पूरी तरह न्यायिक प्रक्रिया का विषय बताया.




