CG News: सीएम साय ने मां दंतेश्वरी के मंदिर में की पूजा, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के पावन मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की, मुख्यमंत्री ने मां दंतेश्वरी के चरणों में नमन करते हुए समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, शांति और सर्वांगीण कल्याण की मंगलकामनाएँ की.
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल, सांसद महेश कश्यप, विधायक चैतराम अटामी, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ओजस्वी मंडावी, संस्कृति सचिव रोहित यादव, आईजी बस्तर सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर देवेश ध्रुव, पुलिस अधीक्षक गौरव राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे.
उद्देश्य और महत्व
मुख्यमंत्री की इस पूजा-अर्चना का उद्देश्य राज्यवासियों के कल्याण, खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लेना था, साथ ही यह बस्तर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने का एक प्रतीकात्मक प्रयास भी माना जा रहा है.



