CG News: प्रगति प्लेटफॉर्म से तेज हुई छत्तीसगढ़ की रफ्तार, बड़ी परियोजनाओं को मिली गति
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की विकास प्रक्रिया ने नई ऊंचाइयों को छुआ है, वर्षों से लंबित पड़ी महत्वपूर्ण अधोसंरचना और ऊर्जा परियोजनाएं अब “प्रगति” प्लेटफॉर्म के माध्यम से समयबद्ध तरीके से पूरी हो रही हैं, जो केंद्र सरकार की निर्णायक और परिणामोन्मुख कार्यशैली को दर्शाता है.
छत्तीसगढ़ में दिख रहा प्रगति का असर
मुख्यमंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में प्रगति प्लेटफॉर्म का प्रभाव साफ तौर पर नजर आ रहा है, भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण से न केवल रेल उत्पादन को गति मिली है, बल्कि इससे हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा हुए हैं, इससे राज्य के औद्योगिक विकास को मजबूती मिली है.
![]()
लारा सुपर थर्मल पावर से ऊर्जा सुरक्षा मजबूत
एनटीपीसी की लारा सुपर थर्मल पावर परियोजना (1600 मेगावाट) से छत्तीसगढ़ सहित छह राज्यों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है, मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस परियोजना से कृषि, उद्योग और घरेलू उपभोक्ताओं को स्थिर ऊर्जा उपलब्ध हो रही है, जिससे राज्य की ऊर्जा सुरक्षा और सुदृढ़ हुई है.
निगरानी और समाधान का प्रभावी मॉडल
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, प्रगति प्लेटफॉर्म ने परियोजनाओं की नियमित समीक्षा, अंतर-एजेंसी समन्वय और त्वरित समाधान की एक मजबूत प्रणाली विकसित की है, स्पष्ट लक्ष्य, तेज क्रियान्वयन और ठोस परिणाम यही नए भारत की कार्यसंस्कृति है.

प्रगति की 50वीं बैठक का विशेष महत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित प्रगति की 50वीं बैठक ने राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को भी नई गति दी है, प्रगति एक आईसीटी आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से अब तक 85 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को गति मिल चुकी है.
भिलाई स्टील प्लांट को मिली नई रफ्तार
वर्ष 2007 में स्वीकृत भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तार कार्य को प्रगति बैठकों के जरिए नियमित समीक्षा का लाभ मिला, इसके चलते परियोजना में तेजी आई और उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई, इससे सहायक उद्योगों और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है.
पावर हब के रूप में छत्तीसगढ़ की पहचान
रायगढ़ में स्थित लारा सुपर थर्मल पावर परियोजना को भी प्रगति प्लेटफॉर्म के माध्यम से नई गति मिली, आज यह परियोजना राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा की प्रमुख कड़ी बन चुकी है और छत्तीसगढ़ को “पावर हब ऑफ इंडिया” के रूप में और मजबूत कर रही है.
विकसित भारत @2047 की ओर मजबूत कदम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, प्रगति प्लेटफॉर्म समाधान-उन्मुख शासन का सफल मॉडल है, इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से छत्तीसगढ़ में निवेश, रोजगार, ऊर्जा क्षमता और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिली है, उन्होंने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ विकसित भारत @2047 के लक्ष्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा.
सहयोगी संघवाद को मिली ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, प्रगति प्लेटफॉर्म ने सहयोगी संघवाद को सशक्त किया है, केंद्र और राज्यों के साझा प्रयासों से विकास कार्यों में तेजी और भरोसा दोनों बढ़े हैं, कुल मिलाकर, प्रगति प्लेटफॉर्म ने छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को नई रफ्तार दी है, बड़ी परियोजनाओं को समय पर पूरा कर यह प्लेटफॉर्म सुशासन, जवाबदेही और तेज विकास का मजबूत उदाहरण बनकर उभरा है.



