CG News: गणतंत्र दिवस 2026: कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ की झांकी में डिजिटल संग्रहालय की झलक
CG News: नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ की झांकी दिखाई जाएगी, जो जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय दर्शाएगी, यह झांकी राज्य की वीरता, साहस और देशभक्ति की परंपरा को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेगी.
![]()
झांकी के चयन में छत्तीसगढ़ का गौरव
रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन किया, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि, झांकी के माध्यम से आदिवासी समाज की देशभक्ति और अपने सिद्धांतों के लिए प्राण न्योछावर करने की परंपरा पूरे देश को देखने को मिलेगी.

थीम और डिज़ाइन का निर्माण
जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल ने बताया कि, झांकी भारत सरकार की थीम – “स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम्” पर आधारित है, झांकी में आदिवासी समाज के वीर नायकों के बलिदान को दिखाया गया है और डिजिटल संग्रहालय की झलक नई पीढ़ी तक रोचक और प्रेरक रूप में पहुंचाती है.
चयन प्रक्रिया और स्वीकृति
छत्तीसगढ़ की झांकी को अंतिम स्वीकृति मिलने से पहले पांच चरणों की कठिन प्रक्रिया से गुजारा गया, रक्षा मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने थीम और डिजाइन की समीक्षा की, थ्रीडी मॉडल का निरीक्षण किया और म्यूजिक चयन के बाद अंतिम मंजूरी प्रदान की.
राज्य के लिए गर्व का विषय
जनसंपर्क विभाग के सचिव रोहित यादव ने बताया कि. चार महीने की चयन प्रक्रिया के बाद 17 राज्यों की झांकियों को अंतिम सूची में जगह मिली है, छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन राज्य के लिए गर्व और उत्साह का विषय है, जो राष्ट्रीय मंच पर आदिवासी समाज की वीरता को प्रदर्शित करेगी.



