CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुशाभाऊ ठाकरे को याद कर दी श्रद्धांजलि
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में प्रख्यात जननायक कुशाभाऊ ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक प्रबोध मिंज, विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, सभी ने मिलकर कुशाभाऊ ठाकरे जी के आदर्श और उनके राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण को याद किया, मुख्यमंत्री ने कहा कि, कुशाभाऊ ठाकरे जी ने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, उनके द्वारा लोकतांत्रिक संस्कारों का प्रसार हमेशा स्मरणीय रहेगा, सरलता और आत्मीयता के माध्यम से वे लोगों के हृदय से जुड़ने वाले विरले नेता थे.

कुशाभाऊ ठाकरे का जीवन और योगदान
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, कुशाभाऊ ठाकरे जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित और समाज-सेवा के लिए समर्पित रहा, वे सत्ता-प्राप्ति को लक्ष्य नहीं, बल्कि जनसेवा को राजनीति का परम उद्देश्य मानते थे, उनके मूल्य-आधारित राजनीति, चरित्र, अनुशासन और कर्मठता ने उन्हें जनता में विशिष्ट स्थान दिलाया.
छत्तीसगढ़ और कुशाभाऊ ठाकरे का विशेष संबंध
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ और कुशाभाऊ ठाकरे जी का गहरा और आत्मीय संबंध रहा है, उनके जीवन से यह प्रेरणा मिलती है कि, राजनीति का मूल उद्देश्य सेवा, राष्ट्रहित और समाज कल्याण होना चाहिए, मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, कुशाभाऊ ठाकरे जी की पावन स्मृतियाँ हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं, ये स्मृतियाँ हमें जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय रहने और समाज के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा देती रहेंगी.




