CG News: सीएम साय ने हल्बा – हल्बी समाज को दी गई विकास घोषणाएं, नए कार्यालय का किया उद्घाटन
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्र निर्माण में आदिवासी नायकों का योगदान अतुलनीय रहा है, उन्होंने शहीद गैंद सिंह नायक को याद करते हुए कहा कि, उन्होंने देश में आज़ादी की लड़ाई का सर्वप्रथम शंखनाद किया, सीएम साय ने दुर्ग जिले के गोकुल नगर स्थित हल्बा शक्ति स्थल में आयोजित अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी समाज के 35वें मिलन समारोह एवं शक्ति दिवस पर्व को संबोधित किया.

कई विकास कार्यों की घोषणा की
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने हल्बा-हल्बी समाज के नवनिर्मित कार्यालय का विधिवत लोकार्पण किया, साथ ही समाज के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवासीय कोचिंग सुविधा के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृति दी, इसके अलावा पुलगांव, दुर्ग स्थित कंवर समाज के सामाजिक भवन में बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई.
सामाजिक पत्रिका ‘समाज’ का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान सीएम साय ने हल्बा-हल्बी समाज की सामाजिक पत्रिका ‘समाज’ का विमोचन किया और समाज के बौद्धिक एवं सांस्कृतिक विकास की सराहना की, कार्यक्रम को सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और हल्बा-हल्बी समाज के प्रदेश अध्यक्ष खलेन्द्र ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष ललित चन्द्राकर सहित समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे.

रायपुर में आदिवासी संग्रहालय का निर्माण
सीएम साय ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर रायपुर में एक विशाल आदिवासी संग्रहालय का निर्माण किया गया है, जिससे नई पीढ़ी जनजातीय नायकों के बलिदान और गौरवशाली इतिहास से परिचित हो सकेगी, उन्होंने कहा कि, आदिवासी समाज ने अंग्रेजों के खिलाफ 14 बड़े आंदोलनों का नेतृत्व किया.
सरकार की योजनाओं से जनता को लाभ
सीएम साय ने कहा कि, राज्य सरकार ने दो वर्षों में प्रधानमंत्री की अधिकांश गारंटियों को पूरा किया है, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को लाभ, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा, किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान मूल्य दिया जा रहा है, इसके साथ ही 26 लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है.
नक्सलवाद अंतिम चरण में: CM साय
सीएम साय ने कहा कि, नक्सलवाद अंतिम चरण में है और ‘नियद नेल्ला नार योजना’ के तहत 400 से अधिक गांवों में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, सरकार का लक्ष्य वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है.




