CG News: धर्म और देश की रक्षा में सिख समाज का योगदान अतुलनीय, वीर बाल दिवस पर बोले CM साय
CG News: वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित वीरता सम्मान समारोह में शामिल हुए, यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित किया गया था, जहां प्रदेश के चार साहसी बालकों को उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया गया.

चार वीर बालकों को मिला सम्मान
समारोह में साहिब फतेह सिंह वीरता पुरस्कार से प्रेमचन्द साहू, साहिबजादा जोरावर सिंह वीरता पुरस्कार से कु. अंशिका साहू, साहिबजादा जुझार सिंह वीरता पुरस्कार से कु. कांति सिंह और साहिबजादा अजीत सिंह वीरता पुरस्कार से ओम उपाध्याय को सम्मानित किया गया.
साहिबजादों का बलिदान सदा प्रेरणादायी
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि, साहिबजादों का बलिदान पीढ़ियों तक लोगों को प्रेरणा देता रहेगा, उन्होंने कहा कि, धर्म, आस्था और देश की रक्षा के लिए सिख समाज का योगदान भारतीय इतिहास में अतुलनीय है, मुख्यमंत्री ने कहा कि, 26 दिसंबर को हम दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को स्मरण करते हैं, इतनी कम उम्र में भी साहिबजादों ने किसी दबाव में आए बिना अपनी आस्था की रक्षा की और सर्वोच्च बलिदान दिया, जो आज भी प्रेरणा का स्रोत है.

नई पीढ़ी को मिल रही वीरता की प्रेरणा
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, यह गर्व का विषय है कि, आज की नई पीढ़ी को साहिबजादों के बलिदान से परिचित कराया जा रहा है, उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर वर्ष 2022 से वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है, जिससे बच्चों में शौर्य और देशभक्ति की भावना जागृत हो रही है.
CM साय ने की आयोजन की सराहना
मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी की प्रशंसा की और सभी सम्मानित वीर बालकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं, कार्यक्रम को दुर्ग सांसद विजय बघेल और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने भी संबोधित किया, आयोजन के संयोजक डॉ. कुलदीप सिंह सोलंकी ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की.
समाज के प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, श्रीरामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. संजीव दवे, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, आईएमए अध्यक्ष डॉ. नीरज शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी अजय काले, वरिष्ठ शिक्षाविद संजय जोशी सहित छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे.



