CG News: प्रेरणा और संघर्ष की कहानी, CM साय ने किया स्व. रजनी दत्तात्रेय उपासने पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का विमोचन
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रायपुर की प्रथम महिला विधायक स्वर्गीय श्रीमती रजनी दत्तात्रेय उपासने के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री “अनटोल्ड स्टोरी ऑफ स्व. रजनी दत्तात्रेय उपासने” का विमोचन किया.

संघर्ष और जनसेवा का प्रेरणादायी जीवन
मुख्यमंत्री साय ने स्व. श्रीमती उपासने के सामाजिक, राजनीतिक और जनसेवा से जुड़े योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि, उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और प्रेरणा का प्रतीक रहा है, मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल जैसे कठिन दौर में लोकतंत्र की रक्षा से लेकर रायपुर के विकास, महिलाओं और वंचित वर्गों के उत्थान तक स्व. उपासने का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा.
आने वाली पीढ़ियों के लिए सशक्त माध्यम
सीएम साय ने कहा कि, यह डॉक्यूमेंट्री आने वाली पीढ़ियों को उनके व्यक्तित्व, विचारों और कार्यों से परिचित कराने का सशक्त माध्यम बनेगी और समाज को प्रेरणा देती रहेगी, डॉक्यूमेंट्री विमोचन कार्यक्रम के दौरान सच्चिदानंद उपासने सहित स्व. रजनी दत्तात्रेय उपासने के परिजन उपस्थित रहे.




