CG News: अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर ऐतिहासिक पहल, CM साय बोले – गांवों तक सड़क पहुंचाने का सपना हुआ साकार
CG News: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के 115 नगरीय निकायों में नवनिर्मित अटल परिसरों का लोकार्पण किया, राजधानी रायपुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेशभर के कार्यक्रमों से जुड़कर उद्घाटन किया.
रायपुर से हुआ वर्चुअल लोकार्पण
रायपुर के फुंडहर चौक स्थित अटल एक्सप्रेस-वे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लगभग 187 करोड़ रुपये की लागत से जुड़े 23 निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया.

परिसरों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा तैयार अटल परिसरों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया, जिसमें प्रदेशभर में निर्मित परिसरों की जानकारी और अटलजी के योगदान को दर्शाया गया है.
योजनाओं के हितग्राहियों को मिला लाभ
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पांच हितग्राहियों को भवन निर्माण की अनुमति प्रदान की, वहीं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत पांच महिला हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए 50-50 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए.
पूर्व PM ने विकास को नई दिशा दी : CM साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और आदिवासी कल्याण जैसी योजनाओं के माध्यम से देश के विकास को नई दिशा दी, उन्होंने कहा कि, अटल परिसरों का निर्माण अटलजी की स्मृतियों को सहेजने और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का सार्थक प्रयास है.



