CG News: रायपुर को 187 करोड़ की सौगात, CM साय ने किया 23 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के फुंडहर खेल मैदान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 186.98 करोड़ रुपए की लागत से 23 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, इनमें 17 कार्यों का भूमिपूजन 185.49 करोड़ रुपए की लागत से और 6 कार्यों का लोकार्पण 1.49 करोड़ रुपए की लागत से किया गया.
प्रमुख निर्माण कार्यों का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने तेलीबांधा चौक पर निर्मित सिंदूर पथ, फुंडहर चौक स्थित अटल परिसर और कोर्ट परिसर के पास वनभैंसा का लोकार्पण किया, इसके साथ ही आईएसबीटी, मोवा ब्रिज और विधानसभा ब्रिज के नीचे निर्मित बॉक्स क्रिकेट पिच का भी उद्घाटन किया गया.

महिला छात्रावास का भूमिपूजन
सीएम साय ने पंडरी बस स्टैंड के पीछे और नरैया तालाब के पास कामकाजी महिला छात्रावास का शिलान्यास किया, मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत तेलीबांधा चौक के पास टेक्निकल टॉवर और खम्हारडीह में नवीन जलागार निर्माण का भी भूमिपूजन किया गया.
शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा नया स्वरूप
कार्यक्रम में नालंदा परिसर, गौरवपथ, पीएम ई-बस डिपो, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, राइजिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन, नाला पुनर्निर्माण, सीसी रोड और आरसीसी कवर्ड नाली निर्माण जैसे कई अहम कार्यों का शिलान्यास किया गया, इससे शहर की यातायात और नागरिक सुविधाओं को मजबूती मिलेगी.
सड़कों और ड्रेनेज कार्यों पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री ने रायपुर ग्रामीण, रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में सड़क सुधार, बीटी रिनिवल और ड्रेनेज कार्यों का भूमिपूजन किया, इसके साथ ही शहर के विभिन्न मार्गों पर बीटी टॉपिंग और पैच रिपेयर कार्यों को भी मंजूरी दी गई.
योजनाओं के लाभार्थियों को मिला लाभ
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत चयनित लाभार्थियों को भवन निर्माण अनुज्ञा पत्र प्रदान किए गए, वहीं पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियों को 50-50 हजार रुपए के चेक वितरित किए गए.
सरकार विकास और विस्तार के लिए प्रतिबद्ध : CM साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, ये विकास कार्य रायपुर शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगे और आम नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगे, उन्होंने कहा कि, सरकार शहर के समग्र विकास और जनसुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है.




