CG News: साल के आखिरी दिन साय कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगा फैसला
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में वर्ष 2025 की अंतिम मंत्रिपरिषद बैठक 31 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, यह बैठक मंत्रालय महानदी भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगी, बैठक में राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा के साथ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है.
विभागों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
कैबिनेट बैठक को लेकर मुख्य सचिव विकास शील ने सभी विभाग प्रमुखों को आवश्यक प्रस्ताव समय पर तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रशासनिक, आर्थिक और सामाजिक विषयों पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, इससे पहले 10 दिसंबर को हुई साय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी.
आत्मसमर्पित नक्सलियों को राहत
मंत्रिपरिषद ने आत्मसमर्पित नक्सलियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के निराकरण और वापसी प्रक्रिया को स्वीकृति प्रदान की थी, जिससे पुनर्वास की प्रक्रिया को गति मिली।
कानूनों में संशोधन को मंजूरी
राज्य के कानूनों को समयानुकूल और नागरिक-अनुकूल बनाने के उद्देश्य से 14 अधिनियमों में संशोधन हेतु छत्तीसगढ़ जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) (द्वितीय) विधेयक, 2025 के प्रारूप को मंजूरी दी गई.
अनुपूरक बजट को हरी झंडी
कैबिनेट बैठक में वर्ष 2025-26 के प्रथम अनुपूरक अनुमान को विधानसभा में प्रस्तुत करने के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक, 2025 को भी स्वीकृति दी गई थी.




