CG News: छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव का आगाज, 3000 युवा 14 विधाओं में दिखाएंगे अपनी प्रतिभा
CG News: 23 दिसंबर से बिलासपुर के खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में राज्य युवा महोत्सव का आगाज हो गया, यह महोत्सव 25 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें लगभग 3000 युवा हिस्सा लेंगे, जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी 14 विभिन्न विधाओं में अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करेंगे.
उद्घाटन समारोह और प्रमुख अतिथिगण
उद्घाटन समारोह में उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव अध्यक्षता करेंगे, केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा अति विशिष्ट अतिथि होंगे, राज्यपाल रमेन डेका 25 दिसंबर को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
प्रतियोगिताओं की विविधता
महोत्सव में कुल 14 प्रतियोगिताएं होंगी, दलीय विधाओं में लोकनृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, लोकगीत, रॉक बैंड और एकांकी शामिल हैं, एकल विधाओं में वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार (साइंस मेला) और पारंपरिक वेशभूषा शामिल हैं.
राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भागीदारी का मौका
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की पांच विधाओं—लोकनृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, चित्रकला और कविता लेखन—में विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2026 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे.
पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि
दलीय विधाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 20 हजार, 15 हजार और 10 हजार रुपए दिए जाएंगे, एकल विधाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे, सभी प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और कवि सम्मेलन
उद्घाटन समारोह के दिन आरूग बैण्ड की प्रस्तुति और नारायणपुर के मल्लखंब का प्रदर्शन होगा, रात 8.30 बजे बिलासपुर पुलिस ग्राउंड में कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास और अन्य कवि कविता पाठ करेंगे, दूसरे दिन काफिला बैण्ड और स्वप्निल लाइव बैण्ड की प्रस्तुति होगी, जबकि अंतिम दिन आरू साहू और दायरा (बस्तर) बैण्ड का प्रदर्शन होगा.
समापन और पुरस्कार वितरण
25 दिसंबर को समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को उनके पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, राज्य युवा महोत्सव न केवल युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय मंच पर अपनी कला दिखाने का अवसर भी प्रदान करेगा.



