CG News: रायपुर में वीर बाल दिवस रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, साहबजादों की शहादत को किया नमन
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वीर बाल दिवस के अवसर पर भव्य रैली का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए, रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

साहबजादों की शहादत को किया नमन
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री साय ने दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को नमन किया, उन्होंने कहा कि, मात्र 9 और 6 वर्ष की उम्र में साहबजादों ने किसी भी दबाव के आगे झुके बिना अपनी आस्था और धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया.
वीर बाल दिवस की घोषणा का किया स्मरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि, साहबजादों की इस महान शहादत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने और युवाओं को प्रेरणा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 में 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में घोषित किया.
अल्पसंख्यक आयोग,शिक्षा विभाग का संयुक्त आयोजन
सीएम साय ने बताया कि, यह वीर बाल रैली अल्पसंख्यक आयोग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई, रैली में स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
कांग्रेस के आरोपों पर मुख्यमंत्री का पलटवार
कांग्रेस द्वारा सुशासन को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर मुख्यमंत्री साय ने तीखा जवाब दिया, उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में हार के बाद कांग्रेस मुद्दाविहीन हो गई है, उनके पास न तो कोई तथ्य है और न ही तर्क, इसलिए उनकी बातों में कोई दम नहीं बचा है, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं पर सीएम साय ने दुख जताते हुए कहा कि, वहां जो कुछ हो रहा है, वह अत्यंत चिंताजनक है और ऐसा नहीं होना चाहिए.



