CG News: गृह निर्माण मंडल की नई आवासीय योजनाओं को ऐतिहासिक समर्थन, 3500 आवेदन और 305 करोड़ रुपये की मांग
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा हाल ही में शुरू की गई 56 नई आवासीय परियोजनाओं को आम जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला है, इन परियोजनाओं के तहत 1477 आवासों के मुकाबले करीब 3500 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी अनुमानित कुल राशि लगभग 305 करोड़ रुपये आंकी गई है, यह आंकड़ा साफ तौर पर राज्य में हाउसिंग बोर्ड की योजनाओं पर लोगों के लगातार बढ़ते भरोसे को दर्शाता है.
उत्साहजनक बुकिंग का आंकड़ा
गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि, राज्य के 26 जिलों में 2060 करोड़ रुपये की लागत से नई आवासीय परियोजनाओं की शुरुआत की गई है, लॉन्च के सिर्फ 15 दिनों में 15 जिलों की 23 परियोजनाओं में निर्धारित मानकों के अनुरूप पर्याप्त बुकिंग पूरी हो गई है, इसके बाद इन परियोजनाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, हाउसिंग बोर्ड की नीति के अनुसार, किसी भी परियोजना में तीन महीने के भीतर कम से कम 10 प्रतिशत निरंतर बुकिंग या एकमुश्त 60 प्रतिशत बुकिंग मिलने पर ही निविदा प्रक्रिया प्रारंभ की जाती है, इस मानक को 23 परियोजनाओं ने बहुत कम समय में पूरा कर लिया है.

2526 आवासीय भवनों का निर्माण प्रस्तावित
इन परियोजनाओं में रायपुर, नवा रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, खैरागढ़, कवर्धा, बेमेतरा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कांकेर, भानुप्रतापपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़, अंबिकापुर और सूरजपुर जैसे जिले शामिल हैं, इन योजनाओं के तहत कुल 2526 आवासीय भवनों का निर्माण प्रस्तावित है, जिनका कुल अनुमानित टेंडर मूल्य 406.81 करोड़ रुपये है.
समय-सीमा और गुणवत्ता पर ध्यान
गृह निर्माण मंडल के आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, लॉन्च की जा चुकी सभी परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 तक पूरी की जाए, उन्होंने यह भी कहा कि, निर्माण कार्य तय समय-सीमा और गुणवत्ता मानकों के अनुसार पूरा किया जाए, ताकि हितग्राहियों को समय पर आवास का आधिपत्य मिल सके.

सामाजिक दायित्वों का निर्वहन
बैठक के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि, गृह निर्माण मंडल अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर रहा है, हाल ही में दो आश्रितों को नियुक्ति दी गई है, जबकि पिछले एक वर्ष में कुल 10 कर्मचारियों के परिजनों को यह लाभ मिल चुका है.
मात्र 15 दिनों में 23 परियोजनाओं में बुकिंग
आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि, हाउसिंग बोर्ड की योजनाओं को मिल रहा व्यापक समर्थन राज्य सरकार की पारदर्शी नीतियों और सुशासन का परिणाम है, उन्होंने लॉन्च के केवल 15 दिनों में 23 परियोजनाओं में पर्याप्त बुकिंग को बड़ी उपलब्धि बताते हुए इसे आम जनता के भरोसे का प्रमाण बताया.
सामाजिक और आर्थिक प्रगति में योगदान
कुल मिलाकर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रिकॉर्ड बुकिंग के साथ यह साबित कर दिया है कि, वह राज्य में किफायती, गुणवत्तापूर्ण और भरोसेमंद आवास उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहा है, इससे न केवल नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाले आवास मिलेंगे, बल्कि राज्य की सामाजिक और आर्थिक प्रगति में भी योगदान मिलेगा.



