CG News: ऊर्जा विकास की 25 साल की कहानी, CM साय ने किया ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कल नए विधानसभा परिसर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा प्रकाशित ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन किया, यह पुस्तक छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के बाद से लेकर बीते 25 वर्षों में ऊर्जा क्षेत्र में हुई ऐतिहासिक प्रगति, उपलब्धियों और विकास यात्रा को दर्शाती है.

CM साय ने दी बधाई
सीएम साय ने बुक का विमोचन करते हुए कहा कि, यह कॉफ़ी टेबल बुक राज्य में अधोसंरचना के विस्तार, तकनीकी नवाचारों और जनसेवा आधारित कार्यों का जीवंत दस्तावेज है, इसमें सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना, 32 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता का विकास, कोयला खनन का सुदृढ़ संचालन और राज्यव्यापी पारेषण एवं वितरण नेटवर्क के विस्तार को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया है, सीएम साय ने छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल और उससे जुड़ी पावर कम्पनियों की टीम को बधाई देते हुए, ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण और योगदान की सराहना की.
कार्यक्रम में शामिल कंपनी के कर्मचारी
कार्यक्रम में सीएम साय के प्रमुख सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के अध्यक्ष रोहित यादव, पारेषण कम्पनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ल, वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.




