CG News: ग्रामीण बस योजना-2025 का विस्तार, जशपुर में शुरू हुए नए रूट
CG News: ग्रामीण अंचलों में सुविधाजनक और सुगम परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना-2025 का विस्तार किया गया है, मंगलवार को जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने योजना के द्वितीय चरण में तीन नई बस सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे.
दूसरे चरण में शुरू हुए ये तीन नए मार्ग
द्वितीय चरण में निम्न रूटों पर नई बस सेवाएँ प्रारंभ की गईं, जिसमें दोकड़ा से दुलदुला, कांसाबेल से रनपुर और तेलाईन से फरसाबहार चौक रूट शामिल हैं, इन सेवाओं से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन अधिक सहज, सुरक्षित और समयबद्ध हो सकेगा.
योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रामीणों को सुलभ परिवहन सुविधा देना, दूरस्थ गांवों को ब्लॉक, तहसील और मुख्य शहरों से जोड़ना और चिकित्सा, शिक्षा और दैनिक जरूरतों के लिए यात्रा को आसान बनाना, यह पहल राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों की जीवनशैली में बड़ा बदलाव लाने का महत्वपूर्ण कदम है.
चार रूटों पर नियमित बस सेवा
पहले चरण में 5 अक्टूबर से जिले में चार प्रमुख रूटों पर बसें सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं, जिसमें दुलदुला से अबिरा, पत्थलगांव से बुलडेगा, कैलाशगुफा से बगीचा और सन्ना से चम्पा रूट शामिल है, इन रूटों से हजारों ग्रामीणों को रोज़ाना आवागमन में राहत मिल रही है.
ग्रामीण विकास की दिशा में बड़ा कदम
योजना के विस्तार से अब ग्रामीणों को अस्पतालों तक पहुंच, स्कूल और कॉलेज तक आसान यात्रा एवं बाजार और कामकाज के लिए सुगमता जैसी सुविधाएँ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी, यह पहल ग्रामीण अंचलों के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति दे रही है.




