CG News: सीएम साय 12 दिसंबर को करेंगे मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन, कबीरधाम में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत
CG News: कबीरधाम जिले के लिए ऐतिहासिक दिन 12 दिसंबर को तय हो गया है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने कवर्धा प्रवास के दौरान ग्राम घोटिया में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और भूमिपूजन करेंगे, यह वही शिला है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पूजित किया है, जिससे इस परियोजना का महत्व और भी बढ़ जाता है, पहले यह कार्यक्रम 11 दिसंबर को प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे अपरिहार्य कारणों से 12 दिसंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.
40 एकड़ भूमि और 306 करोड़ की स्वीकृति
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, शासन द्वारा मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु 40 एकड़ विशाल भूमि आबंटित की जा चुकी है, परियोजना के लिए 306 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति दी गई है, जो इसे कबीरधाम जिले की सबसे बड़ी स्वास्थ्य परियोजनाओं में शामिल करती है, यह कॉलेज आधुनिक चिकित्सा तकनीक, नवीनतम इन्फ्रास्ट्रक्चर, अत्याधुनिक लैब व उपकरण और राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मेडिकल शिक्षा से सुसज्जित होगा.
स्वास्थ्य सेवाओं का होगा व्यापक विस्तार
मेडिकल कॉलेज की स्थापना से कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का बड़ा विस्तार होगा, अब लोगों को आधुनिक, उन्नत, विश्वस्तरीय और विशेष चिकित्सा सेवाएँ, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी, गंभीर बीमारियों का उपचार कराने के लिए रायपुर, बिलासपुर या अन्य बड़े शहरों की ओर निर्भरता अब काफी कम हो जाएगी.
सुपर स्पेशियलिटी सेवाएँ होंगी उपलब्ध
कॉलेज खुलने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सक, सुपर स्पेशियलिटी विभाग, आधुनिक ऑपरेशन थियेटर औरउच्च स्तरीय परीक्षण सुविधाएँ जनता को यहीं कबीरधाम में उपलब्ध होंगी, यह क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा और जीवन बचाने की क्षमता को नई ऊंचाई देगा.
मेडिकल शिक्षा के नए अवसर
इस मेडिकल कॉलेज से जिले के युवाओं के लिए मेडिकल शिक्षा और करियर के नए रास्ते खुलेंगे, अब स्थानीय विद्यार्थियों को अन्य शहरों में जाकर महंगी व्यवस्था पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
विकास का नया अध्याय: डिप्टी CM
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, घोटिया में मेडिकल कॉलेज का निर्माण केवल स्वास्थ्य सेवाओं को नहीं बदलेगा, बल्कि कबीरधाम जिले के समग्र विकास का नया अध्याय भी खोलेगा, उन्होंने इसे क्षेत्र की आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य उन्नति के लिए मील का पत्थर बताया.
स्वास्थ्य के नए युग की शुरुआत
मेडिकल कॉलेज की स्थापना से हजारों लोगों को बेहतर उपचार, युवाओं को शिक्षा, स्थानीय लोगों को रोजगार और क्षेत्र को आधुनिक चिकित्सा ढांचा प्राप्त होगा, 12 दिसंबर का दिन कबीरधाम जिले के इतिहास में एक नई स्वास्थ्य क्रांति के रूप में दर्ज होगा.




