CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जयस्तंभ चौक में शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान का किया स्मरण
CG News: छत्तीसगढ़ के अमर शहीद और जननायक वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के जयस्तंभ चौक पहुँचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि, वीर नारायण सिंह का जीवन त्याग, साहस और न्याय के लिए संघर्ष की अनूठी मिसाल है, अंग्रेजी शासन के अत्याचारों के विरुद्ध उनका अडिग संघर्ष छत्तीसगढ़ की गौरवशाली विरासत का स्वर्णिम अध्याय है.
जनता के दुख-संघर्ष से जुड़े रहे वीर नारायण सिंह
सोनाखान के ज़मींदार परिवार से होने के बावजूद उनका हृदय सदैव किसानों, आदिवासियों और गरीबों के प्रति समर्पित रहा, वर्ष 1856 के भयंकर अकाल में उन्होंने अनाज को ज़रूरतमंदों में बाँटकर मानवता, करुणा और साहस का उदाहरण प्रस्तुत किया, यह कदम केवल विद्रोह नहीं बल्कि सामाजिक अन्याय और शोषण के खिलाफ एक ऐतिहासिक संदेश था.
छत्तीसगढ़ की अस्मिता के प्रतीक
सीएम साय ने कहा कि, शहीद वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ की अस्मिता और जनप्रतिरोध के प्रतीक हैं, गरीबों और वंचितों के अधिकारों की रक्षा के लिए उनका संघर्ष आज भी प्रेरणा का स्रोत है, राज्य सरकार उनके आदर्शों के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है, कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे.




