CG News: CM साय बलौदाबाजार को देंगे 101 करोड़ की सौगात, सोनाखान में श्रद्धांजलि समारोह में होंगे शामिल
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बलौदा बाजार जिले के सोनाखान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस दौरान 101 करोड़ 44 लाख 53 हजार रुपये की 119 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे, इनमें 75 करोड़ 55 लाख 5 हजार रुपये के 88 कार्यों का लोकार्पण और 25 करोड़ 89 लाख 48 हजार रुपये के 31 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
37 युवाओं को प्रशस्ति पत्र
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 हितग्राहियों को गृह प्रवेश की चाबी सौंपी जाएगी, साथ ही, हम होंगे कामयाब योजना के अंतर्गत 37 युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, जिले के आदिवासी समाज की उत्कृष्ट प्रतिभाओं का भी मंच पर सम्मान किया जाएगा.
प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण
सीएम साय जिले में कई प्रमुख नल – जल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, इन योजनाओं के पूरा होने से हजारों ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा, इसके अलावा सीएम साय जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे, जिसमंा ग्राम अर्जुनी में जोंक शीर्ष जीर्णोद्धार व तटबंध,लवन शाखा नाहर के तिल्दा, करदा लाटा, सिरियाडीह माइनर्स, मटिया नाला स्टॉपडेम, ग्राम परसाडीह में खोरसी नाला स्टॉपडेम, लाहोद क्षेत्र में निरीक्षण कुटीर और आवासीय भवन एवं बाउंड्रीवॉल शामिल है, इन परियोजनाओं से सिंचाई क्षमता बढ़ेगी, भूजल संरक्षण होगा और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी.
वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि
सोनाखान में आयोजित समारोह में सीएम साय छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर नारायण सिंह के स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इस अवसर पर वे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का अवलोकन करेंगे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमजन से मुलाकात करेंगे, प्रशासन ने सुरक्षा, परिवहन, पार्किंग, पेयजल और स्वागत सहित सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं.




