CG News: CM साय से रियल एस्टेट प्रतिनिधियों की मुलाकात , गाइडलाइन सुधारों पर जताया आभार
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज शाम उनके निवास कार्यालय में क्रेडाई, रियल एस्टेट सेक्टर और बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज जगदलपुर के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधियों ने गाइडलाइन दरों में किए गए प्रमुख बदलावों पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
नई गाइडलाइन दरों पर हुई समीक्षा बैठक
20 नवंबर 2025 से लागू नई गाइडलाइन दरों पर आए सुझावों व ज्ञापनों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की विशेष बैठक 7 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई।
इस बैठक में पंजीयन एवं मूल्यांकन प्रक्रियाओं को जनहितैषी, पारदर्शी और सरल बनाने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए।
इंक्रीमेंटल प्रणाली समाप्त
केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के निर्णय 8 दिसंबर से तुरंत लागू हो गए।
सबसे बड़ा निर्णय—
• इंक्रीमेंटल मूल्यांकन प्रणाली को समाप्त किया गया
• पुराने स्लैब-आधारित मूल्यांकन प्रावधान फिर से लागू
• बहुमंजिला भवनों के मूल्यांकन में सरलीकरण
इन कदमों का रियल एस्टेट सेक्टर और खरीदारों ने स्वागत किया।
प्रतिनिधिमंडल का सरकार को आभार
क्रेडाई और रियल एस्टेट प्रतिनिधियों ने कहा कि नई व्यवस्था से—
• रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता बढ़ेगी
• खरीदारों को वास्तविक मूल्यांकन का लाभ मिलेगा
• उद्योग में विश्वास और स्थिरता लौटेगी
उन्होंने सरकार द्वारा तत्काल निर्णय लागू करने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।
मुलाकात के दौरान कई मंत्री रहे मौजूद
सौजन्य मुलाकात के दौरान—
• वित्त मंत्री ओपी चौधरी
• वन मंत्री केदार कश्यप
• उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन
• विधायक किरण देव
भी उपस्थित रहे।
बैठक में गाइडलाइन सुधारों के आगे के लाभ और भविष्य की जरूरतों पर भी चर्चा हुई।
जनहित व उद्योग हित में आगे भी सुधार जारी: CM साय
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पंजीयन और मूल्यांकन प्रक्रियाओं को और अधिक सरल व जनहितैषी बनाती रहेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का हर निर्णय जनता, उद्योग और प्रदेश के विकास के हित में लिया जाता है.




