CG News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी महाअभियान तेज़ी से जारी, 4.39 लाख किसानों ने बेचा धान
CG News: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान जोर-शोर से जारी है, 14 नवंबर से शुरू हुई खरीदी के तहत 5 दिसंबर सुबह 10 बजे तक 22.39 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है, अब तक 4,39,511 किसान अपना धान बेच चुके हैं, जिससे खरीदी प्रक्रिया बेहद तेज़ और सुचारू दिखाई दे रही है.
अब तक 5277 करोड़ रुपये का भुगतान
राज्य सरकार द्वारा बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत मार्कफेड ने किसानों को भुगतान के लिए 5277 करोड़ रुपये जारी किए हैं, सरकार ने धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की वित्तीय देरी न हो, इसके लिए पहले से ही 26,200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी उपलब्ध करा दी है.
इस साल 27.30 लाख किसानों का पंजीयन
चालू खरीफ सीजन के लिए कुल 27,30,096 किसानों ने पंजीयन कराया है, इसमें 31,51,771 हेक्टेयर क्षेत्रफल का रकबा शामिल है, राज्य के सभी जिलों में खरीदी लगातार जारी है और प्रशासनिक टीमें खरीद व्यवस्था पर सतर्क निगरानी रखे हुए हैं.
‘टोकन तुहर ऐप’ से किसानों को बड़ी सुविधा
अब तक किसानों को 8,97,779 टोकन जारी किए गए हैं, 8 दिसंबर के लिए 50,234 टोकन जारी किए गए हैं, इस वर्ष शुरू की गई टोकन तुहर ऐप ऑनलाइन प्रणाली से किसानों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, उन्हें घर बैठे टोकन प्राप्त हो रहा है और केंद्रों में सुचारू व्यवस्था मिल रही है, किसान इस नई ऑनलाइन व्यवस्था से संतुष्ट दिख रहे हैं.
अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी
राज्य सरकार ने किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए राज्य व जिला स्तरीय दल गठित किए हैं और चेकपोस्ट पर अधिकारियों की तैनाती की गई है, संदिग्ध मालवाहकों की औचक जांच भी की जा रही है, सीमावर्ती क्षेत्रों में भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी
सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल समर्थन मूल्य पर और कृषि उन्नति योजना के तहत 3100 रुपये प्रति क्विंटल दर से धान खरीदी कर रही है, किसान सरकार की नीतियों और भुगतान व्यवस्था से संतुष्ट हैं और उनका कहना है कि, उन्हें उनकी मेहनत का वाजिब दाम और सम्मान मिल रहा है.




