CG News: छत्तीसगढ़ बजट 2026 की तैयारी शुरू, वित्त विभाग ने सभी विभागों से मांगी रिपोर्ट
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने मार्च 2026 में पेश होने वाले अपने तीसरे मुख्य बजट की तैयारी तेज कर दी है, वित्त विभाग ने सभी सरकारी विभागों से मोदी की गारंटी और संकल्प-पत्र से जुड़े वादों की क्रियान्वयन रिपोर्ट मांगी है, विभागों के साथ बैठकों का दौर 10 दिसंबर से शुरू होगा और 24 दिसंबर तक बजट का प्रारूप तैयार कर लिया जाएगा.
17 बिन्दुओं की विशेष गाइडलाइन जारी
वित्त विभाग ने बजट निर्माण के लिए 17 बिंदुओं वाली गाइडलाइन जारी की है, इसमें पिछले बजट में आवंटित राशि के उपयोग, प्रमुख योजनाओं की प्रगति और कार्यान्वयन की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन शामिल है, कई विभाग पूरे बजट का उपयोग नहीं कर पाते, इसलिए उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.
नए पदों और भर्ती पर फोकस
शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नए पदों के सृजन और भर्ती की स्थिति की जानकारी भी विभागों से जुटाई जा रही है, साथ हीं, दैनिक वेतनभोगी और आकस्मिक कर्मचारियों का पूरा विवरण भी अनिवार्य किया गया है.
ई – केवाईसी अनिवार्य
हितग्राही मूलक योजनाओं में राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य किया है, विभागों से वर्तमान ई-केवाईसी की स्थिति भी मांगी गई है, वित्त विभाग की इस विस्तृत और चरणबद्ध प्रक्रिया का उद्देश्य है कि, बजट पूरी तरह जनता की आवश्यकताओं और सरकार की प्राथमिक योजनाओं के अनुरूप तैयार हो.
मोदी की गारंटी से जुड़ी योजनाओं की मांगी रिपोर्ट
मोदी की गारंटी से जुड़ी प्रमुख योजनाओं जैसे कृषि उन्नत योजना, महतारी वंदन योजना, 5 साल में 1 लाख सरकारी भर्ती, प्रधानमंत्री आवास योजना, तेंदुपत्ता दर वृद्धि, चरण पादुका योजना, कृषि मजदूर कल्याण योजना, CGPSC परीक्षा जांच, स्टेट कैपिटल रीजन का गठन, श्रीरामलला दर्शन योजना की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई है.
नए बजट में दिखेगी पहल
आगामी बजट में जिन प्रस्तावों की संभावित झलक मिल सकती है, उनमें आयुष्मान योजना में बीमा कवर बढ़ाकर 10 लाख करना, बीपीएल बालिकाओं को जन्म प्रमाण-पत्र, गरीब महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और भ्रष्टाचार निरोधक आयोग और निगरानी पोर्टल, हर संभाग में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की स्थापना शामिल हैं.




