CG News: नक्सलियों से डिप्टी CM की अपील और चेतावनी, मुख्यधारा में लौटें, वरना सुरक्षा बल देंगे कड़ा जवाब
CG News: बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर हालिया मुठभेड़ में PLGA कंपनी नंबर 2 के कमांडर मोडियम वेल्ला सहित 18 माओवादियों के ढेर होने के बाद उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों को पुनः मुख्यधारा में लौटने की अपील की है.
डिप्टी CM की चेतावनी
डिप्टी सीएम ने नक्सलियों को स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि, हथियार छोड़कर लौट आएं, सरकार पुनर्वास के लिए तैयार है, लेकिन यदि नहीं लौटे, तो हमारे जवानों की भुजाओं की ताकत नई कथाएं लिखने को तैयार है.
विकास में सबसे बड़ी बाधा: विजय शर्मा
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, सांस्कृतिक, प्राकृतिक और आर्थिक संभावनाओं से समृद्ध बस्तर सिर्फ नक्सलवाद के कारण पीछे रह गया है, उन्होंने बताया कि, अब तक कई गांवों में स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, सड़क, बिजली, पानी, मोबाइल नेटवर्क, उन्नत बीज और सिंचाई व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएँ माओवादी गतिविधियों के कारण नहीं पहुँच पाईं.
नक्सलवाद के कारण उत्पन्न भय
विजय शर्मा ने कहा कि, माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी, आदिवासी समुदाय की निर्दय सामूहिक हत्याएं और हिंसा की घटनाएं यह साबित करती हैं कि, बस्तर की शांति और विकास के लिए माओवाद का अंत बेहद जरूरी है, उन्होंने कहा कि, सुरक्षा बल इसी दिशा में प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं.
मजबूरी में कार्रवाई होगी
डिप्टी सीएम ने कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार एक भी गोली चलाना नहीं चाहती, हमने हमेशा कहा है कि, नक्सलवादी हिंसा छोड़ें और पुनर्वास अपनाएं, सरकार उनका स्वागत लाल कालीन बिछाकर करेगी.
संविधान के भीतर रहकर सेवा करें
उन्होंने नक्सलियों को संदेश देते हुए कहा कि, वे हथियार छोड़कर लौटें, संवैधानिक दायरे में रहते हुए अपने विचार और कार्य समाज के कल्याण के लिए आगे बढ़ाएं, उन्होंने कहा कि, पुनर्वास में कोई बाधा नहीं है, लेकिन मुख्यधारा में आना जरूरी है, अगर नहीं आए, तो हमारे जवानों की भुजाओं की ताकत नई कहानियाँ लिखेगी.



